Tuesday - 5 November 2024 - 6:28 AM

IND vs PAK : वाह क्या कमाल का जुगाड़ है ! चेकअप के बहाने फैन्स ने किया ये काम

जुबिली स्पेशल डेस्क

विश्व कप में 14 अक्टूबर को अब तक सबसे बड़ा मुकाबला होने वाला है। दरअसल भारत और पाकिस्तान के बीच कल विश्व कप का अहम मुकाबला खेला जाना है।

इस मुकाबले पर दुनिया की पूरी नजर है। अहदाबाद में होने वाले इस मुकाबले को लेकर क्रिकेट फैंस में गजब का उत्साह देखने को मिल रहा है।

भारतीय टीम के साथ-साथ पाकिस्तान की टीम इस वक्त शानदार फॉर्म में है और दोनों कल का मुकाबला जीतने का दावा कर रहे हैं। इतना ही नहीं विश्व कप में दोनों ही टीमों ने अब तक दो-दो मुकाबले खेले और जीत हासिल की है। भारत ने ऑस्ट्रेलिया जैसी मजबूत टीम को धूल चटायी है तो दूसरी तरफ श्रीलंका को पाकिस्तान ने हराकर टूर्नामेंट अपनी जीत दर्ज की है। ऐसे में दोनों देशों के बीच जोरदार टक्कर देखने को मिलेगी। इस बीच क्रिकेट फैंस हर हाल में इस मुकाबले का मजा लेना चाहते हैं।

क्रिकेट वर्ल्ड कप के ब्लॉकबस्टर मुकाबले को लेकर पूरे विश्व में एक अलग के्रज देखने को मिल रहा है। इस महामुकाबले को लेकर क्रिकेट फैन्स में जबरदस्त क्रेज देखने को मिल रहा है।

इस मैच को देखने के लिए अहमदाबाद के अलावा गुजरात समेत अन्य राज्यों से भी बड़ी संख्या में दर्शक मैदान तक पहुंचेंगे। बताया जा रहा है कि कई लोग इस मैच को देखने से विदेश से भी आ रहे हैं और इस वजह से होटल के रेट काफी बढ़ चुके हैं।

अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम कल के मैच में पूरी तरह से भरा हुआ रहेगा वहीं कुछ ऐसे दर्शकों ने हेल्थ चेकअप के बहाने अहमदाबाद के हॉस्पिटल्स में रुकने का इंतजाम किया है।अहमदाबाद मेडिकल एसोसिएशन के प्रेसिडेंट डॉक्टर तुषार पटेल ने मीडिया को जानकारी देते हुए कहा, ’14 अक्टूबर को अहमदाबाद में मैच है, ऐसे में होटल के रेट कई गुना बढ़ चुके होने की वजह से कुछ दर्शको ने अपने रुकने का इंतजाम हॉस्पिटल में किया है।

ये वो दर्शक हैं जो सुबह अहमदाबाद में आएंगे और हॉस्पिटल में हेल्थ चेकअप करवा कर दोपहर तक मैच देखने नरेंद्र मोदी स्टेडियम पहुंचेंगे।

मैच खत्म होने के बाद वापस हॉस्पिटल में रात्रि के दौरान रुकेंगे। ‘ कुल मिलाकर विश्व कप में भारत अब तक पाकिस्तान से नहीं हारा है। भारतीय टीम ने 1992,96,99, 2003,2015 विश्व कप मे पराजित किया है। माना जा रहा है कि कल भी भारत अपने रिकॉर्ड को कायम रखेंगा और पाकिस्तान को हरायेंगा।

 

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com