जुबिली स्पेशल डेस्क
भारत की मेजबानी में होने वाले वनडे वर्ल्ड कप 2023 का आगाज होने वाला है। पांच अक्टूबर से शुरू हो रहे क्रिकेट टूर्नामेंंट के लिए विश्व की सभी टीमों ने कमर कस ली है।
टूर्नामेंट का खिताबी मुकाबला 19 नवंबर को होगा। हालांकि सबकी नजरे भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाले मुकाबले पर है। पाकिस्तान की टीम भारत पहुंच चुकी है।
शुरू में पाकिस्तान टीम के भारत आने को लेकर सस्पेंस बना हुआ था लेकिन बाद में आईसीसी के दखल के बाद पाकिस्तानी टीम भारत आ गई और 14 अक्टूबर को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में भारत और पाकिस्तान की जोरदार टक्कर होगी। हैदराबाद में टीम का जोरदार स्वागत हुआ, जिसे देख पाकिस्तानी फैन्स भी गदगद हुए है। पाकिस्तानी प्लेयर भी भारत की मेहमान नवाजी की जमकर तारीफ कर रहे हैं। हालांकि इस दौरान पाकिस्तानी क्रिकेट बोर्ड और पूर्व खिलाडिय़ों के विवादित बयान भी देखने को मिले हैं।
दूसरी तरफ सोशल मीडिया पर भी पाकिस्तानी टीम के स्वागत के वीडियो वायरल हुए। हालांकि, बाबर आजम की कप्तानी वाली पाकिस्तानी टीम ने अपना पहला प्रैक्टिस मैच भी न्यूजीलैंड के खिलाफ हैदराबाद में खेल लिया है। टीम को वर्ल्ड कप में अपना पहला मैच 6 अक्टूबर को नीदरलैंड्स के खिलाफ खेलना है।
मैदान के बाहर दोनों देशों के क्रिकेट बोर्ड के बीच में टकराव की स्थिति कई मौकों पर देखने को मिली लेकिन हर बार पाकिस्तानी क्रिकेट बोर्ड की तरफ की गई है। हालांकि अब पाकिस्तान की एहसास हो रहा है उसकी तरफ से गलतियां की गई।पहला वीजा विवाद और दूसरा पीसीबी चीफ जका अशरफ का ‘दुश्मन मुल्क’ वाला विवादास्पद बयान अच्छा खासा चर्चा में रहा है लेकिन दोनों ही मामलों में पाकिस्तानी बोर्ड को ही माफी मांगनी पड़ी है।
सबसे पहले बात करते हैं वीजा मामले की। पाक की तरफ से कहा गया कि भारत ही वीजा देने में देरी कर रहा है लेकिन अगले पीसीबी ने माफ मागते हुए कहा कि इस पूरे मामले में भारत की कोई गलती नहीं है। पीसीबी ने माफी मांगते हुए कहा कि दरअसल, उन्होंने ही वीजा अप्लाई करने में देरी की थी।
उन्होंने 19 सितंबर को अप्लाई किया था। ऐसे में पीसीबी ने इतने कम समय में वीजा देने के लिए भारत को धन्यवाद भी दिया। इसके बाद पीसीर्बी अध्यक्ष जका अशरफ का एक वीडियो सामने आता है जिसमें कहते हैंं कि ‘प्यार और मोहब्बत से हमने अपने खिलाडि़य़ों को कॉन्ट्रैक्ट्स दिए ह। पाकिस्तान के इतिहास में इतने पैसे कभी नहीं मिले, जितने मैंने उनको दिए। क्योंकि मेरा मकसद एक ही था कि हमारे जितने खिलाड़ी हैं, उनका मनोबल ऊंचा होना चाहिए। जब ये दुश्मन मुल्क में या किसी भी जगह खेलने जाएं. जहां ये प्रतियोगिता हो रही है।’
इतने पर ही वीडियो खत्म हो जाता है। इस मामले में पीसीबी ने माफी के लहजे में एक बयान जारी कर अपनी सफाई पेश की। उन्होंने कहा कि बोर्ड अध्यक्ष ने कहा था कि भारत-पाकिस्तान जब भी मैदान पर उतरते हैं तो एक बड़े प्रतिद्वंदी होते हैं, दुश्मन नहीं।
बोर्ड अध्यक्ष का मानना है कि भारत-पाकिस्तान के मुकाबले हमेशा दुनिया को आकर्षित करते हैं, यही वजह है कि क्रिकेट वर्ल्ड में हमेशा ही इसका इंतजार रहता है।