- रविचंद्रन अश्विन को युजवेंद्र चहल पर तवज्जो दी गई है
- वहीं हर्षल पटेल, दीपक हुड्डा और ऋषभ पंत भी बाहर हैं
जुबिली स्पेशल डेस्क
भारत ने चेज़मास्टर विराट कोहली (82 नाबाद) और हार्दिक पांड्या (40) के साथ उनकी शतकीय साझेदारी के दम पर पाकिस्तान को आईसीसी टी20 विश्व कप 2022 में रविवार को चार विकेट से पराजित कर कर टूर्नामेंट में जीत से आगाज किया है।
पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत को 160 रन का लक्ष्य दिया था, जिसे भारत ने मैच की आखिरी गेंद पर हासिल कर लिया। टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है।
ऐसे में पाकिस्तान की टीम पहले बल्लेबाजी करने उतरी और 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 159 रन बना सकी। इस तरह भारत के सामने जीत के लिए 160 रन का लक्ष्य है।
भुवनेश्वर कुमार और अर्शदीप सिंह ने भारत को शानदर शुरुआत दी है। अर्शदीप ने दूसरे ही ओवर में पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम को गोल्डन डक पर ढेर कर दिया।
अपने दूसरे ओवर में अर्शदीप ने ओपनर मोहम्मद रिजवान को आउट कर पाकिस्तान को जोरदार झटका दिया। इसके बाद खतरनाका लग रहे इफ्तिखार को शमी ने आउट कर भारत को तीसरी सफलता दिलायी।
भारत को चौथी सफलता हार्दिक पांड्या ने दिलाई, जिन्होंने शादाब खान को आउट किया। पांड्या ने हैदर अली को भी पवेलियन भेजा। इस तरह से 100 रन से पहले पाकिस्तान की आधी टीम पवेलियन लौट गई है।
टीम इंडिया में मोहम्मद शमी वापसी कर रहे हैं जबकि इस टीम में युजवेंद्र चहल की जगह अश्विन को खिलाने का फैसला किया है, वहीं तेज गेंदबाजों में हर्षल पटेल को मौका नहीं दिया गया है जबकि पंत को भी अंतिम 11 में जगह नहीं दी गई है।
भारत तीन तेज गेंदबाजों में मोहम्मद शमी, भुवनेश्वर कुमार और अर्शदीप सिंह के साथ उतरी है जबकि सात बल्लेबाजों को टीम में शामिल किया गया।
भारतीय टीम की प्लेइंग-11 भारत की प्लेइंग-11: रोहित शर्मा, केएल राहुल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पंड्या, दिनेश कार्तिक, अक्षर पटेल, रविचंद्रन अश्विन, भुवनेश्वर कुमार, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह
पाकिस्तान की प्लेइंग-11: बाबर आजम, मोहम्मद रिजवान, शान मसूद, हैदर अली, मोहम्मद नवाज़, शादाब खान, इफ्तिखार अहमद, आसिफ अली, शाहीन आफरीदी, हारिस रऊफ, नसीम शाह
वर्ल्ड कप का प्रसारण स्टार नेटवर्क पर किया जा रहा है. स्टार स्पोर्ट्स के अलग-अलग चैनल पर अलग-अलग भाषाओं में मैच का प्रसारण होगा… डिजिटल पर डिज्नी हॉटस्टार पर इस मैच का प्रसारण होगा…
टीम इंडिया एक बार टी-20 विश्व कप जीती है। ऐसे में रोहित शर्मा की रोहित शर्मा की अगुवाई में टीम इंडिया इस बार ट्रॉफी जीतने के लक्ष्य से ऑस्ट्रेलिया पहुंची है। ऐसे में अब हर किसी की निगाहें मेलबर्न में होने वाली महा मुकाबले पर है।
दोनों टीमों ने अभ्यास मैच में अच्छा प्रदर्शन किया है लेकिन भारत पाक मैच की बात अलग होती है। टूर्नामेंट में जीत से शुरुआत करने का लक्ष्य दोनों टीमों पर होगा। भारतीय टीम तीन तेज गेंदबाज के साथ मैदान पर उतर सकती है।