Tuesday - 29 October 2024 - 1:01 PM

IND vs PAK, ODI World Cup : आंकड़े से समझे कौन किस पर भारी

जुबिली स्पेशल डेस्क

विश्व कप में 14 अक्टूबर को अब तक सबसे बड़ा मुकाबला होने वाला है। दरअसल भारत और पाकिस्तान के बीच कल विश्व कप का अहम मुकाबला खेला जाना है।

इस मुकाबले पर दुनिया की पूरी नजर है। अहदाबाद में होने वाले इस मुकाबले को लेकर क्रिकेट फैंस में गजब का उत्साह देखने को मिल रहा है।

भारतीय टीम के साथ-साथ पाकिस्तान की टीम इस वक्त शानदार फॉर्म में है और दोनों कल का मुकाबला जीतने का दावा कर रहे हैं।

इतना ही नहीं विश्व कप में दोनों ही टीमों ने अब तक दो-दो मुकाबले खेले और जीत हासिल की है। भारत ने ऑस्ट्रेलिया जैसी मजबूत टीम को धूल चटायी है तो दूसरी तरफ श्रीलंका को पाकिस्तान ने हराकर टूर्नामेंट अपनी जीत दर्ज की है। ऐसे में दोनों देशों के बीच जोरदार टक्कर देखने को मिलेगी।

इस मैच में के दौरान अहमदाबाद के मौसम पर भी क्रिकेट फैन्स की नज़रे रहेंगी। अहमदाबाद के मौसम केंद्र की निदेशक मनोरमा मोहंती ने समाचार एजेंसी पीटीआई से कहा, ‘गुजरात में अगले पांच दिन मौसम शुष्क रहने की उम्मीद है, लेकिन अहमदाबाद जिले में 14 अक्टूबर को छिटपुट बारिश हो सकती ।

भारतीय टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), ईशान किशन, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या (उप-कप्तान), रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, जसप्रित बुमराह, मोहम्मद सिराज, शुभमन गिल, रविचंद्रन अश्विन, मोहम्मद शमी, सूर्यकुमार यादव

पाकिस्तानी टीम: अब्दुल्ला शफीक, इमाम उल हक, बाबर आजम (कप्तान), मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), सऊद शकील, इफ्तिखार अहमद, शादाब खान, मोहम्मद नवाज, हसन अली, शाहीन आफरीदी, हारिस रऊफ, आगा सलमान, फखर जमां, उस्मा मीर, मोहम्मद वसीम जूनियर

भारतीय टीम का वर्ल्ड कप शेड्यूल

  • 8 अक्टूबर vs ऑस्ट्रेलिया, चेन्नई (भारतीय टीम 6 विकेट से जीती)
  • 11 अक्टूबर vs अफगानिस्तान, दिल्ली (भारतीय टीम 8 विकेट से जीती)
  • 14 अक्टूबर vs पाकिस्तान, अहमदाबाद
  • 19 अक्टूबर vs बांग्लादेश, पुणे
  • 22 अक्टूबर vs न्यूजीलैंड, धर्मशाला
  • 29 अक्टूबर vs इंग्लैंड, लखनऊ
  • 2 नवंबर vs श्रीलंका, मुंबई
  • 5 नवंबर vs साउथ अफ्रीका, कोलकाता
  • 12 नवंबर vs नीदरलैंड्स, बेंगलुरु

भारत-पाकिस्तान के मैच नज़र

  • टेस्ट मैच: 59, पाकिस्तान जीता-12, भारत जीता-9, ड्रॉ- 38
  • वनडे इंटरनेशनल: 134, पाकिस्तान जीता- 73, भारत जीता- 56, बेनतीजा- 5
  • टी20 इंटरनेशनल: 12, भारत जीता- 9, पाकिस्तान जीता- 3
Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com