Wednesday - 30 October 2024 - 6:56 AM

भारत-पाकिस्तान मैच बारिश से धुला, एशिया कप के सुपर-4 में पहुंची बाबर की टीम

PHOTO @SOCIAL MEDIA

जुबिली स्पेशल डेस्क

भारत और पाकिस्तान के बीच एशिया कप का तीसरा मुकाबला शुरू हो गया है। भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है। कैंडी के पल्लेकल इंटरनेशनल स्टेडियम में शुरू हुए इस मुकाबले में बुमराह के साथ-साथ श्रेयस अय्यर को मौका दिया गया है।

पल्लेकेल स्टेडियम में खेले जा रहे मैच में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग का फैसला किया.पाकिस्तान के खिलाफ भारतीय टीम 48.5 ओवर में 266 रनों पर ऑलआउट हो गई। एशिया कप 2023 में भारत और पाकिस्तान के बीच शुक्रवार (2 अगस्त) को ब्लॉकबस्टर मुकाबला खेला गया। मगर पल्लेकेल स्टेडियम में हुआ यह मैच बारिश की भेंट चढ़ गया. तेज बारिश के कारण यह मैच रद्द हो गया।

भारत की तरफ से ईशान किशन ने 82 और हार्दिक पांड्या ने 87 रनों की अहम पारी खेल कर भारतीय टीम को वापसी दिला दी। एक समय भारत ने अपने तीन विकेट केवल 11.2 ओवर में 51 रन पर खो दिए।

इसके बाद ईशान किशन ने 82 और हार्दिक पांड्या ने पांचवें विकेट के लिए 132 रन की साझेदारी कर टीम इंडिया को वापसी दिलायी। अंत में जसप्रीत बुमराह ने भी 16 रनों का योगदान दिया. पाकिस्तान के सभी तेज गेंदबाजों ने 10 विकेट चटकाए।

पाकिस्तान की तरफ से शाहीन अफरीदी ने 4 विकेट चटकाये जबकि नसीम शाह और हारिस रऊफ को तीन-तीन विकेट हासिल किए।

Rohit Sharma greets Babar Azam at the toss – India won, and opted to bat•Sep 02, 2023•Associated Press

टीम इंडिया की प्लेइंग 11-

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, ईशान किशन (विकेटकीपर), विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, हार्दिक पांड्या, रवींद्र जड़ेजा, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज.

पाकिस्तान की प्लेइंग 11-

फखर जमान, इमाम-उल-हक, बाबर आजम (कप्तान), मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), आगा सलमान, इफ्तिखार अहमद, शादाब खान, मोहम्मद नवाज, शाहीन अफरीदी, नसीम शाह, हारिस रऊफ.

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com