जुबिली स्पेशल डेस्क
जकार्ता। भारतीय उप महाद्वीप की दो मजबूत टीमों भारत और पाकिस्तान के बीच एशिया कप हॉकी टूर्नामेंट का बहु प्रतीक्षित मुकाबला सोमवार को 1-1 से बराबरी पर खत्म हुआ।
हालांकि एक समय भारत जीत की तरफ बढ़ रहा था लेकिन पाकिस्तान ने बराबरी कर अपनी हार को टाल दिया और मैच 1-1 की बराबरी पर खत्म हुआ।
जीबेके एरेना में खेले गए इस मुकाबले में भारत का पहला गोल छठे मिनट गोल कर भारत को मैच में आगे रखा। कार्ति सेल्वम ने पेनल्टी कॉर्नर पर गोल कर भारत को आगे किया। लेकिन पाकिस्तान ने बराबरी का गोल 59वें मिनट में दागा। 20 वर्षीय सेल्वम अपना ड्रैग फ्लिक सही ढंग से नहीं ले पाए लेकिन गेंद पाकिस्तानी डिफेंडर मोहम्मद अब्दुल्लाह की स्टिक से डिफलेक्ट होकर गोल में चली गयी।
पहले क्वार्टर में भारतीय हॉकी ने अपने तेज खेल की बदौलत पाकिस्तान को खुलकर खेलने का मौका नहीं। हालांकि पाकिस्तान ने इस दौरान कई बार हमला बोला लेकिन भारतीय टीम ने इसका बचाव आसानी से किया।
पाकिस्तान ने चौथे क्वार्टर में भारत पर दबाव बनाने की फिर से कोशिश की लेकिन भारतीय टीम के मजबूत डिफेंस के आगे पाक खिलाड़ी बेबस नजर आये।
आज के अन्य रिजल्ट
- पूल ए के एक अन्य मुकाबले में जापान ने इंडोनेशिया को 9-0 से रौंद दिया
- पूल बी के अपने पहले मैच में ओमान के खिलाफ 7-0 से जीत दर्ज की
एशियन चैंपियंस ट्रॉफी विजेता कोरिया ने बांग्लादेश को 6-1 से हराया