- IND VS PAK के बीच खेला जाने वाला यह MATCH टीवी पर स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क और डीडी स्पोर्ट्स चैनल पर देखा जा सकता है
- इसके अलावा मोबाइल पर मैच देखने वाले दर्शक इस MATCH को हॉटस्टार पर देख सकेंगे, हॉटस्टार फ्री में 2023 एशिया कप के मैच स्ट्रीम कर रहा है
- भारत बनाम पाकिस्तान एशिया कप मैच भारतीय समयानुसार दो सितंबर (आज) दोपहर तीन बजे से शुरू होगा। टॉस इससे आधे घंटे पहले यानी दोपहर ढाई बजे होगा
जुबिली स्पेशल डेस्क
विश्व कप से पहले भारत और पाकिस्तान एक बार फिर आमने-सामने होंगे। दरअसल एशिया कप में आज भारत की टक्कर पाकिस्तान से होगी। विश्व कप की तैयारीरियों को जांचने का आज दोनों टीमों के बीच सुनहरा मौका होगा।
चार साल बाद 50 ओवर के वन डे मुकाबले में दोनों एक दूसरे के खिलाफ खेलती हुई नजर आयेंगी।आज श्रीलंका के पल्लेकले अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में ये महामुकाबला खेला जाएगा।
भारत और पाकिस्तान एशिया कप में 17वीं बार एक-दूसरे के खिलाफ खेल चुकी है। एशिया कप के पिछले 15 सीजन में टी-20 और वनडे फॉर्मट को मिलाकर दोनों टीमें कुल 16 बार एक दूसरे के खिलाफ मैदान पर उतरी है। इन 16 मुकाबलों में से एक मौके पर (साल 1997) नतीजा नहीं निकल पाया था।बाकी के 15 मुकाबलों में दोनों टीमों के बीच कांटे का मुकाबला देखने को मिला है।
Virat Kohli with Haris rauf –
On-field off-field pic.twitter.com/2GRzG4Kzcq— Yashvi. (@BreatheKohli) September 1, 2023
इस बार भारत और पाकिस्तान की टीम को ग्रुप ए में रखा गया है। आखिरी बार इस फॉर्मेट में वनडे विश्व कप का मैच 2019 में खेला गया था, जिसमें टीम इंडिया को 89 रन के चलते जीत मिली थी।
एशिया कप का रिकॉर्ड
- 1984 से लेकर 2018 तक एशिया कप के वनडे फॉर्मट में भारत और पाकिस्तान आपस में 13 मुकाबला खेल चुके हैं
- जिसमें भारतीय टीम पाकिस्तान को 7 बार पटखनी दे चुकी है।
- वहीं 5 बार पाकिस्तान ने जीत का स्वाद चखा, जबकि एक मैच का नतीजा नहीं निकला
- भारतीय टीम पाकिस्तान को 1984, 1988, 2008, 2010, 2012 में एक-एक और 2018 में दो बार हरा चुकी है
दूसरी ओर पाकिस्तान ने एशिया कप में भारत के खिलाफ पहला मुकाबला 1995 में शारजाह के मैदान पर जीता था - इसके बाद पाकिस्तान ने 2000, 2004, 2008 और 2014 में भी भारतीय टीम को हराया था
India and Pakistan players enjoy light-hearted moments during their final practice session before the Asia Cup showdown. pic.twitter.com/HSdeMxmASO
— ICC (@ICC) September 2, 2023
भारत की क्या होगी प्लेइंग इलेवन
भारतीय स्क्वॉड: रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, ईशान किशन, हार्दिक पंड्या, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, कुलदीप यादव, प्रसिद्ध कृष्णा, संजू सैमसन. ट्रैवलिंग रिजर्व: संजू सैमसन
पाकिस्तान ने भारत के खिलाफ टीम की घोषणा कर दी है
पाकिस्तान की प्लेइंग-11: बाबर आजम (कप्तान), फखर जमां, इमाम उल हक, सलमान अली आगा, इफ्तिखार अहमद, मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), शादाब खान (उप-कप्तान), मोहम्मद नवाज, हारिस रऊफ, नसीम शाह, शाहीन शाह आफरीदी