Monday - 28 October 2024 - 5:39 PM

Asian Games : भारत ने निकाला पाकिस्तान का दम,हॉकी में IND ने PAK को 10-2 से चटाई धूल

  • हाफ टाइम तक भारत 4-0 से आगे हो गया
  • तीसरे क्वार्टर में भारत की बढ़त को 7-1 जा पहुंची
  • भारत ने ऐतिहासिक जीत दर्ज कर ली 

जुबिली स्पेशल डेस्क

एशियन गेम्स 2022 में भारत ने एक दिन में दूसरी बार पाकिस्तान को पराजित किया है। दरअसल जहां एक ओर स्क्वॉश में भारतीय मेंस टीम ने पाकिस्तान को फाइनल में हराते हुए स्वर्ण पदक पर कब्जा किया तो ठीक इसके चार घंटे भारत की पुरुष टीम ने पाकिस्तान को एकतरफा मुकाबले में 10-2 के बड़े अंतर से पराजित करते हुए सबको हैरान कर दिया है।

भारत-पाकिस्तान हॉकी के लंबे इतिहास में पहली बार किसी टीम ने 10 गोल दागकर इतिहास रचा। दोनों टीमों के बीच इससे पहले सबसे बड़ा स्कोर 9-2 था, जो भारत ने ही हासिल किया थे। भारत की ओर से कप्तान हरमनप्रीत सिंह ने शानदार खेल दिखाते हुए चार गोल दागे।

पूल ए के अपने पिछले तीनों मैचों में भारतीय टीम ने विजय हासिल की है। उसने उज्बेकिस्तान और सिंगापुर जैसी कमजोर टीमों पर 16-16 गोल दागे है जबकि उसने जापान को भी नहीं छोड़ा और एशियन गेम्स चैंपियन जापान को 4-2 से हराया था। पाकिस्तान के खिलाफ भारत जीत का दावेदार था लेकिन टीम ने ये नहीं सोचा था इतनी बड़ी जीत नसीब होगी।

asian games 2023 ind vs pak india beat pakistan by 10-2 in hockey (Photo Credit: Social Media)

तीसरे हाफ की शुरुआत में ही हरमनप्रीत ने 33वें और 34वें मिनट में लगातार दो गोल के साथ अपनी हैट्रिक पूरी करने के साथ टीम के स्कोर 6-0 कर दिया।

पाकिस्तान की टीम पूरी तरह से बेबस नजर आई और संघर्ष मैदान पर दम तोड़ता हुआ नजर आया। हालांकि इसके बाद पाकिस्तान के लिए 45वें मिनट में अब्दुल वहीद ने दूसरा गोल किया लेकिन इससे पहले और इसके बाद भी भारत ने 4 और गोल दागे।

ऐसे में अब भारत की नजर अब सोना जीतने पर है। पिछले काफी समय से भारतीय टीम फिर सेलय पकड़ती हुई नजर आ रही है। एशियन गेम्स में भारतीय आगे भी ऐसा ही खेलती रही तो स्वर्ण पदक उसके नाम हो सकता है।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com