खास बातें : WTC Final IND vs NZ Reserve Day
- न्यूजीलैंड बना वर्ल्ड चैंपियन
- भारत को हराकर 144 साल की सबसे बड़ी ट्रॉफी जीती
- टिम साउथी ने चार और ट्रेंट बोल्ट ने तीन विकेट लिए
- भारत को महज़ 170 रनों पर ऑलआउट कर दिया
- भारत ने न्यूजीलैंड को जीत के लिए 139 रनों का लक्ष्य दिया
- न्यूजीलैंड ने दो विकेट खोकर हासिल कर लिया
जुबिली स्पेशल डेस्क
नई दिल्ली। तेज गेंदबाज टिम साउदी की अगुवाई में अपने गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन के सहारे न्यूजीलैंड ने भारत को आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल के छठे और आखिरी दिन बुधवार को आठ विकेट से पराजित कर पहला आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियन का खिताब अपने नाम कर लिया।
इससे पूर्व न्यूजीलैंड ने भारत को दूसरी पारी में 170 रन पर समेट दिया। उसे विश्व टेस्ट चैम्पियन बनने के लिए 139 रनों का लक्ष्य मिला जिसे उसने 45.5 ओवर में दो विकेट पर 140 रन बनाकर चैम्पियनशिप पर कब्जा कर लिया है।
हालांकि इस मुकाबले में बारिश का कहर भी खूब देखने को मिला है। इस वजह से एक अतिरिक्त दिन छठे और रिजर्व दिन के रूप में जोड़ा गया था। मैच का पहला और चौथा दिन बारिश की भेंट चढ़ गया था और एक गेंद भी नहीं फेंकी गई थी लेकिन मैच के छठे और रिजर्व दिन मौसम पूरी तरह साफ रहा और न्यूजीलैंड ने भारत को दूसरी पारी में 170 रन पर निपटाकर खिताब अपने नाम कर लिया।
139 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी न्यूजीलैंड की टीम की शुरुआत काफी खराब रही है और ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने पहली दो सफलताएं हासिल कर उम्मीद जरूर जगायी थी लेकिन इसके बाद कप्तान विलियम्सन ने रॉस टेलर के साथ 96 रन की साझेदारी अपनी टीम को जीत की राह दिखा डाली।
अश्विन ने टॉम लाथम को ऋ षभ पंत के हाथों स्टंप कराया और फिर डेवोन कॉनवे को पगबाधा कर दिया। लाथम नौ रन का योगदान दे सके जबकि कॉनवे ने 47 गेंदों में 19 रन पर चलते बने।
THEY'VE DONE IT! Ross Taylor hits the winnings runs and the BLACKCAPS win the ICC World Test Championship FINAL by eight wickets over India at the Hampshire Bowl. New Zealand's ultimate duo do it in the ultimate Test! #WTC21 #BACKTHEBLACKCAPS pic.twitter.com/hUmEi3fB9v
— BLACKCAPS (@BLACKCAPS) June 23, 2021
विलियम्सन ने इसके बाद कप्तानी पारी खेलते हुए 89 गेंदों में आठ चौकों की मदद से नाबाद 52 रन बनाये जबकि विजयी चौका लगाने वाले टेलर ने 100 गेंदों में छह चौकों की मदद से अविजित 47 रन बनाये।
इससे पूर्व टिम साउदी ने शानदार गेंदबाजी करते हुए आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के छठे और आखिरी दिन बुधवार को दूसरी पारी में 170 रन रोक दी। न्यूजीलैंड ने पहली पारी में 32 रन की मामूली बढ़त हासिल की थी।
कप्तान विराट कोहली ने आठ रन और चेतेश्वर पुजारा ने 12 रन से आगे खेलना शुरू किया। न्यूजीलैंड के गेंदबाजों ने भारतीय बल्लेबाजों को अपनी सटीक गेंदबाजी से लगातार दबाव में रखा।
साउथैंप्टन में आज डब्लूटीसी फाइनल के आखिरी दिन भारत की शुरुआत काफी खराब रही है। कप्तान विराट कोहली (13) और पुजारा (15) व रहाणे (15) रन बनाकर जल्दी पावेलियन लौट गए है।
इससे पूर्व वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप (WTC) के फाइनल के पांचवें दिन मोहम्मद शमी व ईशांत शर्मा की शानदार गेंदबाजी के बदौलत भारत ने न्यूजीलैंड के बल्लेबाजों को काबू करते हुए 249 रनों के स्कोर पर रोक दिया था । इसके साथ ही न्यूजीलैंड को पहली पारी के आधार पर 32 रनों की महत्वपूर्ण बढ़त हासिल कर ली है।
इसके बाद दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम ने दो विकेट पर 64 रन बना लिए है। पांचवें दिन का खेल खत्म होने पर पुजारा 12 और कोहली आठ रन बनाकर क्रीज पर डटे हुए थे।
रोहित शर्मा 30 रन बनाकर पावेलियन लौटे उन्हें टिम साउदी ने पगबाधा किया। उस समय भारत का स्कोर 51 रन था। इससे पहले गिल को आठ रन बनाकर साउदी ने अपना पहला शिकार बनाया।
न्यूजीलैंड की तरफ से टिम साउथी ने 17 रन देकर दो अहम विकेट चटकाये। इससे पहले भारत ने अपनी पहली पारी में 217 रन बनाकर ढेर हो गई थी जबकि न्यूजीलैंड ने पहली पारी में 249 रन ही बना सकी थी।’
इसके साथ ही पहली पारी के आधार पर न्यूजीलैंड ने 32 रन की अहम बढ़त हासिल कर ली थी। टीम इंडिया की ओर से मो.शमी ने 4, ईशांत शर्मा ने 3 और आर अश्विन ने 2 विकेट लिए। न्यूजीलैंड की तरफ से डेवोन कॉनवे ने सबसे ज्यादा 54 रनों को योगदान दिया जबकि कप्तान विलियमसन 49 रन बनाकर आउट हुए।
- स्कोरबोर्ड
भारत (पहली पारी) 217 - भारत दूसरी पारी – 64/2
- रोहित शर्मा lbw b साउदी- 30
- शुभमन गिल lbw b साउदी-8
- चेतेश्वर पुजारा c टेलर b जेमीसन- 15
- विराट कोहली (c) c †वॉटलिंग b जेमीसन-13
- अजिंक्य रहाणे c †वॉटलिंग b बोल्ट 15
- ऋषभ पंत का निकोल्स बो बोल्ट-.41
- रवींद्र जडेजा का वाटलिंग बो वैगनर-16
- रविचंद्रन अश्विन का टेलर बो बोल्ट.-07
- मोहम्मद शमी का लेथम बो साउदी..-13
- इशांत शर्मा अविजित-.01
- जसप्रीत बुमराह का लाथम बो साउदी-00
- अतिरिक्त-11
- कुल.73 ओवर में 170
- विकेट पतन: 1-24, 2-51, 3-71, 4-72, 5-109, 6-142, 7-156, 8-156, 9-170, 10-170
- गेंदबाजी
- टिम साउदी 19-4-48-4
- ट्रेंट बोल्ट 15-2-39-3
- काईल जैमिसन 24-10-30-2
- नील वैगनर 15-2-44-1
न्यूज़ीलैंड पहली पारी - टॉम लाथम का विराट बो अश्विन-30
- डेवोन कॉनवे का शमी बो इशांत-54
- केन विलियम्सन का विराट बो इशांत -49
- रॉस टेलर का गिल बो शमी-11
- हेनरी निकोल्स का रोहित बो इशांत- 07
- बीजे वाटलिंग बो शमी- 01
- कॉलिन दी ग्रैंडहोम पगबाधा बो शमी-13
- काइल जेमिसन का बुमराह बो शमी-21
- टिम साउदी बो जडेजा-30
- नील वाग्नेर का रहाणे बो अश्विन-00
- ट्रेंट बोल्ट अविजित-07
- अतिरिक्त- 26
- कुल 99.2 ओवर में 249
- विकेट पतन: 1-70, 2-101, 3-117, 4-134, 5-135, 6-162, 7-192, 8-221, 9-234, 10-249
गेंदबाजी
इशांत शर्मा 25-9-48-3
जसप्रीत बुमराह 26-9-57-0
मोहम्मद शमी 26-8-76-4
रविचंद्रन अश्विन 15-5-28-2
रवींद्र जडेजा 7.2- 2- 20-1 - न्यूज़ीलैंड दूसरी पारी (लक्ष्य: 139 रन)
- टॉम लेथम st †पंत b अश्विन-9
- डेवन कॉन्वे lbw b अश्विन-19
- केन विलियमसन (c) नाबाद-52
- रॉस टेलर नाबाद-47
- अतिरिक्त (lb 11, nb 2) 13
- कुल (45.5 Ov, RR: 3.05) 140/2
- बल्लेबाज़ी नहीं की: हेनरी निकल्स, बीजे वॉटलिंग †, कॉलिन डि ग्रैंडहोम, टिम साउदी, काइल जेमीसन, नील वैगनर, ट्रेंट बोल्ट
- विकेट पतन: 1-33 (टॉम लेथम, 13.3 Ov), 2-44 (डेवन कॉन्वे, 17.2 Ov)
इससे पूर्व भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेले जा रहे विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप के फाइनल के तीसरे दिन भारतीय बल्लेबाजों ने निराश किया है। टॉस जीतकर न्यूजीलैंड ने भारत को पहले बल्लेबाजी करने के लिए कहा था ।
इसका नतीजा यह रहा कि कीवियों के गेंदबाजी अटैक के सामने भारतीय पारी केवल 217 रन पर सिमट गई है। भारत की तरफ से अजिंक्य रहाणे ने सबसे ज्यादा 49 रन का योगदान दिया जबकि न्यूजीलैंड की ओर से काइल जेमिसन ने घातक गेंदबाजी करते हुए पांच विकेट लेकर भारतीय बल्लेबाजों की कमर तोड़ दी।
जवाब में न्यूजीलैंड की टीम ने स्टंप्स तक दो विकेट पर 101 रन बनाकर अपनी स्थिति को मजबूत कर ली है । न्यूजीलैंड की टीम भारत से 116 रन पीछे है।
स्टम्प्स के समय केन विलियमसन 12 रनों पर खेल रहे हैं। वहीं रॉस टेलर ने अभी खाता नहीं खोला है। न्यूजीलैंड के लिए ड्वेन कॉन्वे ने 54 और टॉम लाथम ने 30 रनों का योगदान दिया।
वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल मैच का पहला दिन बारिश में धुल गया था। दूसरे दिन 64.4 ओवर का मैच हो सका। विराट कोहली ने 44 रन की पारी खेली जबकि पंत केवल चार रन ही बना सके।
जडेजा ने 15 आर अश्विन 22 रन का योगदान दिया। दूसरे सेशन की शुरुआत के कुछ देर बाद ही भारत ने इशांत और बुमराह के रूप में दो लगातार गेंदों पर विकेट गंवाए और ये दोनों ही विकेट जैमिसन के खाते गए।
बुमराह को आउट करने के साथ ही जैमिसन ने अपना पांचवां विकेट लिया। इस समय जैमिसन हैट्रिक पर थे, लेकिन इस गेंद पर मोहम्मद शमी ने चौका जड़कर उन्हें हैट्रिक से रोक दिया।