जुबिली स्पेशल डेस्क
कानपुर। भारत और न्यूजीलैंंड के बीच टेस्ट सीरीज 25 नवम्बर से शुरू हो रही है। भारत ने टी-20 में न्यूजीलैंड को 3-0 से हराकर टी-20 विश्व कप में मिली हार का बदला भी ले लिया है।
दोनों देशों के बीच पहला टेस्ट मैच कानपुर में खेला जायेगा। कानपुर टेस्ट के लिए यूपीसीए ने अपनी तैयारी को अंतिम रूप देना शुरू कर दिया है।
टेस्ट को यूपीसीए ने मीडिया को बताया है कि टेस्ट मैच के दौरान कोविड प्रोटोकॉल का विशेष ध्यान रखा जाएगा जिसको लेकर तैयारियां पूरी कर ली गई है और कोविड प्रोटोकॉल के तहत ही दर्शकों को स्टेडियम के अंदर प्रवेश करने का मौका मिलेगा।
यूपीसीए की माने तो स्टेडियम के प्रवेश द्वार पर कड़ी निगरानी रखी जायेगी जबकि इस दौरान एक टीम गठित की गई जो इसपर अपनी पैनी नजर रखेगी। इसके साथ ही कर्मचारियों को सख्त निर्देश दिए गए हैं कि वैक्सीनेशन सर्टीफिकेट के विना कहीं प्रवेश की अनुमति नहीं हैं इसलिए बिना सर्टिफिकेट खाने वाले व्यक्ति को प्रवेश ना दिया जाए।
यह भी पढ़े : Video : जीत के बाद ने ड्रेसिंग रुम में AUS ने अनोखे तरीके से मनाया जश्न, जूते में बीयर
यह भी पढ़े : चीनी टेनिस खिलाड़ी के यौन उत्पीड़न के आरोपों की हो जांच : महिला टेनिस संघ
उधर दोनों टीमों के कानपुर पहुंचने की खबर है। खिलाडिय़ों के होटल पहुंचने पर जोरदार स्वागत किया गया है। खिलाडिय़ों के स्वागत के लिए भगवा रंग का सहारा भी लिया गया है।
स्थानीय मीडिया की माने तो इस दौरान सभी खिलाडिय़ों का पहली बार भगवा गमछे से स्वागत किया गया है। इतना ही नहीं होटल में होटल के साउंड सिस्टम पर घंटे और घडिय़ाल के साथ रामभजन की ध्वनि बजती नजर आई है।
ऐसे में पहली बार इस तरह का स्वागत किया गया है। कुल मिलाकर दोनों देशों के बीच होने वाले इस मुकाबले के लिए वहां के दर्शकों में काफी उत्साह देखा जा सकता है। अरसे बाद यहां पर क्रिकेट मुकाबला होने जा रहा है।