Friday - 25 October 2024 - 5:17 PM

IND vs NZ, T20 : क्या रोहित की तरह Hardik Pandya दिखाएंगे दम?

जुबिली स्पेशल डेस्क

लखनऊ। टीम इंडिया इस वक्त श्रीलंका के साथ सीरीज खेल रही है। श्रीलंका के बाद भारत की अगली भिड़ंत न्यूजीलैंड से होगी। 18 जनवरी को हैदराबाद में शुरू होने वाली तीन मैचों की एकदिवसीय सीरीज के बाद न्यूजीलैंड और भारत के बीच 27 जनवरी से 3 मैचों की टी-20 सीरीज खेली जाएगी।

रांची में पहला टी-20 मैच खेला जाएगा। इसके बाद दूसरा टी-20 मुकाबला लखनऊ के इकाना स्टेडियम पर खेला जायेगा। अगर इकाना स्टेडियम पर टीम इंडिया के प्रदर्शन की बात की जाये तो ये स्टेडियम भारतीय टीम के लिए लकी रहा है। यहां पर अब तक भारत ने तीन मुकाबले खेले हैं।

टी-20 की हार के बाद से ही भारतीय टीम में बदलाव देखने को मिल रहा है। क्रिकेट के छोटे फॉर्मेट में टीम इंडिया की कमान अब पूरी तरह से हार्दिक पांडेया के हाथों में है। रोहित शर्मा को शायद अब इस फॉर्मेट में कप्तानी करने का मौका न मिले। क्रिकेट के छोटे फॉर्मेट रोहित इकाना में शानदार प्रदर्शन कर चुके हैं लेकिन अब देखना होगा कि नये कप्तान यहां पर कैसे खेलते हैं।

इसमें दो टी-20 मुकाबला और एक वन डे मुकाबला खेला गया है। अगर तीनों मैचों में भारत के प्रदर्शन की बात की जाये तो भारत का पलड़ा भारी रहा खासकर टी-20 मुकाबलों में। यहां पर खेले गए दोनों टी-20 मुकाबले में टीम इंडिया जीत दर्ज की है।

भारत ने यहां पर सबसे पहले वेस्टइंडीज को साल 2018 में खेले गए टी-20 मुकाबले में 71 रन से शिकस्त दी थी। इस मुकाबले में रोहित शर्मा ने तूफानी बल्लेबाजी करते हुए नाबाद 111 रन ठोंक डाले थे। उन्होंने 61 गेंदों का सामना किया था और चौकों-छक्कों की बारिश कर डाली।

उन्होंने आठ चौके व सात छक्के जड़े थे। उनकी इस पारी की बदौलत भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में दो विकेट पर 195 रन बनाये थे जवाब में वेस्टइंडीज की टीम 20 ओवर में नौ विकेट पर 124 रन ही बना सकी थी। गेंदबाजी में भुवी,कुलदीप,बुमराह व खलील ने दो-दो विकेट चटकाये।

इसके बाद इसी स्टेडियम पर भारत और श्रीलंका के बीच पिछले साल यानी साल 2022 को टी-20 मैच खेला गया था और टीम इंडिया ने यहां पर जीत दर्ज की थी। भारत ने इस मुकाबले को 62 रन से जीता था।

भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में दो विकेट पर 199 रन बनाये। इस स्कोर में रोहित शर्मा ने 44, ईशान किशन ने 89 जबकि श्रेयस अय्यर ने 57 रन बनाये थे।

जवाब में श्रीलंका की टीम 20 ओवर में छह विकेट पर 136 रन ही बना सकी। ऐसे में देखा जाये तो इकाना स्टेडियम पर टीम इंडिया का पलड़ा भारी और वो न्यूजीलैंड के खिलाफ जीत का दावा कर सकती है। हालांकि इसी मैदान पर पिछले साल दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेले गए वन डे मुकाबले में उसे हार का मुंह देखना पड़ा है।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com