जुबिली स्पेशल डेस्क
कानपुर। भारत और न्यूजीलैंंड के बीच टेस्ट सीरीज 25 नवम्बर से शुरू हो रही है। भारत ने टी-20 में न्यूजीलैंड को 3-0 से हराकर टी-20 विश्व कप में मिली हार का बदला भी ले लिया है।
दोनों देशों के बीच पहला टेस्ट मैच कानपुर में 25 नवंबर से खेला जायेगा। कानपुर टेस्ट के लिए यूपीसीए ने अपनी तैयारी को अंतिम रूप देना शुरू कर दिया है।
पहले टेस्ट में विराट कोहली नहीं होंगे। विराट कोहली को पहले टेस्ट से आराम दिया गया जिसकी वजह से इस टेस्ट की कप्तानी अजिंक्य रहाणे करेंगे।
इस वजह से नम्बर चार पर मध्यक्रम में बेहतरीन प्रदर्शन कर रहे श्रेयस अय्यर को मौका दिया जा सकता है। श्रेयस अय्यर को कानपुर में अपना टेस्ट डेब्यू करने के लिए पूरी तरह से तैयार है।
वहीं केएल राहुल की जगह सूर्य कुमार यादव को शामिल किया गया है। ऐसे में मध्यम क्रम में श्रेयस अय्यर पर सबकी नजरे होगी जबकि अगर सूर्य कुमार यादव खेलते हैं तो उनको साबित करना होगा कि वो छोटे फॉर्मेट के साथ-साथ टेस्ट क्रिकेट में भी फिट बैठते हैं।
शुभमन गिल का मयंक अग्रवाल के साथ ओपनिंग करना लगभग तय है। वहीं नंबर 4 के लिए श्रेयस अय्यर के साथ सूर्यकुमार यादव का दावा भी मजबूत लग रहा है।
यह भी पढ़े : Video : जीत के बाद ने ड्रेसिंग रुम में AUS ने अनोखे तरीके से मनाया जश्न, जूते में बीयर
यह भी पढ़े : चीनी टेनिस खिलाड़ी के यौन उत्पीड़न के आरोपों की हो जांच : महिला टेनिस संघ
दोनों खिलाड़ी घरेलू क्रिकेट में मुंबई के लिए खेलते हैं और मध्यक्रम के शानदार बल्लेबाज है। हालांकि दोनों खिलाड़ी टी-20 और वन डे के खतरनाक खिलाड़ी माने जाते हैं। अब देखना होगा कि क्या ये दोनों टेस्ट के लिए पूरी तरह से फिट बैठते हैं।
संभावित प्लेइंग XI: मयंक अग्रवाल, शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, श्रेयस अय्यर, अजिंक्य रहाणे (कप्तान), ऋद्धिमान साहा, रवींद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, जयंत यादव/अक्षर पटेल/मोहम्मद सिराज, इशांत शर्मा, उमेश यादव