Friday - 25 October 2024 - 4:12 PM

IND vs NZ Day 2 : चिन्नास्वामी स्टेडियम में 46 पर ढेर हो गए रोहित के रन’वीर’

जुबिली स्पेशल डेस्क

बेंगलुरु। मैट हेनरी (पांच विकेट) और विलियम ओरूर्क (चार विकेट) की तूफानी गेंदबाजी के बल पर कीवियों ने वर्षा बाधित टेस्ट मैच के दूसरे दिन गुरुवार को शुुरु हुए मैच में भारत को पहली पारी में उसके न्यूनतम स्कोर 46 रन पर ढेर कर दिया है।

इस तरह से भारतीय टीम के हाथ से बेंगलुरु टेस्ट पूरी तरह से फिसल गया है। जवाब में न्यूजीलैंड की टीम ने एक विकेट के नुकसान पर 82 रन बना लिए है। भारत के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया लेकिन उनका ये फैसला पूरी तरह से गलत साबित हुआ जब न्यूजीलैंड ने भारत की टीम को सिर्फ 46 रन के स्कोर पर ही रोक दिया।

सातवें ओवर में कप्तान रोहित शर्मा (दो) को टिम साउदी ने बोल्ड कर भारत को पहला बड़ा झटका दिया। इसके बादविराट कोहली और सरफराज खान (शून्य) पर पवेलियन लौट गये और तभी लगा कि पिच में खेल में फंस गई है। बारिश होने लगी और कुछ देर खेल रूका रहा।

इसके बाद भी विकेटों का पतझड़ शुरू हुआ। ऋषभ पंत ने टीम के लिए सर्वाधिक (20) रन योगदान दिया।भारत के नौ बल्लेबाज दहाई आंकड़े तक भी नहीं पहुंच सके।

भारत की पूरी टीम 31.2 ओवर में 46 के स्कोर पर सिमट गई। इसी के साथ घरेलू पिच पर सबसे कम स्कोर बनाने का 37 साल पुराना रिकॉर्ड टूटा,इससे पहले भारतीय टीम 1987 में वेस्टइंडीज के खिलाफ दिल्ली टेस्ट में 75 रन पर ऑलआउट हुई थी। न्यूजीलैंड की ओर से मैट हेनरी ने 15 रन देकर पांच विकेट लिये। विलियम ओरूर्क को 22 रन देकर चार विकेट मिले। टिम साउदी ने एक बल्लेबाज को आउट किया।

  • टेस्ट मैचों में भारत का न्यूनतम स्कोर
    36 बनाम ऑस्ट्रेलिया, एडिलेड, 2020
    42 बनाम इंग्लैंड, लॉर्ड्स, 1974
    46 बनाम न्यूजीलैंड, बेंगलुरु, 2024*
    58 बनाम ऑस्ट्रेलिया, ब्रिस्बेन, 1947
    58 बनाम इंग्लैंड, मैनचेस्टर, 1952
  • भारत के लिए एक टेस्ट इनिंग्स में सर्वाधिक शून्य
    6 बनाम इंग्लैंड, मैनचेस्टर, 2014 (पहली पारी)
    6 बनाम दक्षिण अफ्रीका, केप टाउन, 2024 (दूसरी पारी)
    5 बनाम ऑस्ट्रेलिया, एडिलेड, 1948 (तीसरी पारी)
    5 बनाम इंग्लैंड, लीड्स, 1952 (तीसरी पारी)
    5 बनाम न्यूजीलैंड, मोहाली, 1999 (पहली पारी)
    5 बनाम न्यूजीलैंड, बेंगलुरु, 2024 (पहली पारी)
  • भारत में न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन (एक इनिंग्स)
    7/64- टिम साउदी बनाम भारत, बेंगलुरु, 2012
    6/27- डायन नैश बनाम भारत, मोहाली, 1999
    6/49- रिचर्ड हैडली बनाम भारत, वानखेड़े, 1988
    5/15- मैट हेनरी बनाम भारत, बेंगलुरु, 2024*
  • न्यूजीलैंड के लिए सबसे तेज 100 टेस्ट विकेट ( टेस्ट मैच)
    25 – रिचर्ड हैडली
    26 – नील वैगनर
    26 – मैट हेनरी*
    27 – ब्रूस टेलर
Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com