जुबिली स्पेशल डेस्क
रायपुर। मोहम्मद शमी (18/3) की अगुवाई में गेंदबाजों के जोरदार प्रदर्शन के बाद कप्तान रोहित शर्मा (51) के तूफानी बल्लेबाजी के सहारे भारत ने न्यूजीलैंड को दूसरे एकदिवसीय मैच में शनिवार को आठ विकेट से पराजित करते हुए तीन मैचों की वन डे सीरीज में 2-0 की अहम बढ़त बना ली। शानदार गेंदबाजी के लिए मोहम्मद शमी को मैन ऑफ द मैच का खिताब दिया गया।
इस मैच न्यूजीलैंड की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए मात्र 109 रन बनाये जवाब में भारतीय टीम ने 20.1 में सिर्फ दो विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया। भारतीय बॉलर्स ने इस मैच में घातक गेंदबाजी करते हुए कीवियों को संभलने का मौका नहीं दिया।
न्यूजीलैंड की टीम सिर्फ 108 के स्कोर पर ही ढेर हो गई। भारत की ओर से मोहम्मद शमी ने 3, हार्दिक पंड्या और वाशिंगटन सुंदर ने 2-2 चटकाये। बेहद छोटे लक्ष्य का पीछा करने उतरी टीम इंडिया ने सिर्फ दो विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया।
हाल में टीम इंडिया ने श्रीलंका को पराजित किया था और अब न्यूजीलैंड का शिकार किया है। इस मैच में विराट कोहली सिर्फ 11 रन ही बना सके जबकि रोहित शर्मा 51 रन बनाकर आउट हुए।
भारतीय टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ईशान किशन (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, वॉशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, मोहम्मद शमी.
न्यूजीलैंड की टीम: फिन एलेन, डेवोन कॉन्वे, हेनरी निकोल्स, डेरिल मिचेल, टॉम लाथम (विकेटकीपर/कप्तान), ग्लेन फिलिप्स, माइकल ब्रेसवेल, मिचेल सेंटनर, हेनरी शिपले, लॉकी फर्ग्यूसन, ब्लेयर टिकनर.
रायपुर वनडे में टीम इंडिया आसानी से जीत की ओर बढ़ रही है. सिर्फ 10 स्कोर में भारत का स्कोर बिना विकेट खोए 52 रन हो गया है. कप्तान रोहित शर्मा 38, शुभमन गिल 14 के स्कोर पर नाबाद हैं। रोहित शर्मा ने अभी तक 5 चौके और 2 छक्के जड़ दिए हैं।
भारत के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया और उनके इस फैसले को गेंदबाजों ने सही साबित कर दिया। मोहम्मद शमी और मोहम्मद सिराज ने दोनों ने कीवियों को शुरू में कई झटके दिए जिससे कीवी टीम संभल ही नहीं पाई।
हालांकि किसी तरह से सौर आंकड़ा पार करने में कामयाब रही क्योंकि न्यूजीलैंड की ओर से सबसे ज्यादा रन ग्लेन फिलिप्स ने बनाए और उनका स्कोर 36 का रहा।
कीवियों के लिए हालात तो इतने खराब रहे कि उसके पांच बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा तक नहीं छू सके। न्यूजीलैंड का भारत के खिलाफ यह तीसरा सबसे लो-स्कोर है। इससे पहले 2016 में न्यूजीलैंड 79, 2010 में 103 पर ऑलआउट हो चुका है और अब यहां 108 पर ही पूरी टीम आउट हो गई।