जुबिली स्पेशल डेस्क
भारत और न्यूजीलैंड के बीच दूसरा टेस्ट मुकाबला पुणे में शुरू हो गया है। इस मैच में न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया लेकिन उनका ये फैसला उस वक्त गलत साबित हुआ जब न्यूजीलैंड की पूरी टीम 259 रन के स्कोर पर ढेर हो गई।
वॉशिंगटन सुंदर ने खतरनाक गेंदबाजी करते हुए दोनों ने मिलकर कीवियों को जल्दी समेट दिया लेकिन टेस्ट के पहले दिन खेल के साथ-साथ एक बवाल भी देखने को मिला। दरअसल, महाराष्ट्र क्रिकेट संघ की एक गलती के चलते मैदान में मौजूद फैंस को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा।
स्टेडियम में मौजूद दर्शकों को पानी के तरसना पड़ा और स्टेडियम में छत नहीं होने की वजह दर्शकों और ज्यादा परेशानी उठानी पड़ी है। इस मुकाबले के दौरान महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन ग्राउंड में पानी की बोतलें समय पर नहीं पहुंच सकी जिस वजह से दर्शकों का प्यास से बुरा हाल हो गया है और फैंस ने एमसीए के खिलाफ नारे लगाने शुरू कर दिए। मैदान में मौजूद सुरक्षाकर्मियों ने मामले को शांत कराया और फिर किसी तरह से उनको पानी पहुंचाया गया।
एमसीए सचिव कमलेश पिसल ने मीडिया से कहा, ‘हम सभी फैंस से असुविधा के लिए माफी मांगते हैं. हम सुनिश्चित करेंगे कि आगे सब कुछ ठीक रहे। हमने पानी की समस्या का समाधान पहले ही कर लिया है।
इस बार हमने फैस को ठंडा पानी उपलब्ध कराने का फैसला किया है और इसमें कुछ दिक्कतें आईं क्योंकि लंच ब्रेक के दौरान कुछ स्टॉल पर पानी खत्म हो गया था क्योंकि वहां बहुत भीड़ थी। पानी के कंटेनरों को भरने में हमें 15 से 20 मिनट लगे और इसमें देरी हो गई थी इसलिए हमने उन्हें मुफ्त में बोतलबंद पानी देने का फैसला किया।’
Earlier scenes from MCA stadium, Pune where fans were struggling to get a bottle of water during India’s 2nd Test against New Zealand 🤯#CricketTwitter #INDvsNZ pic.twitter.com/OvKZM7stOg
— InsideSport (@InsideSportIND) October 24, 2024
बता दें, इस मुकाबले को देखने के लिए खेल के पहले दिन 18000 फैंस मैदान में पहुंचे थे और ये घटना मुकाबले के पहले ही सेशन में हुई। मीडिया रिपोट्र्स के अनुसार मैदान के अधिकांश हिस्से में छत नहीं है और धूप में बैठे फैंस को प्यास लगी तो फौरन पानी लेने के जब पहुंचे तो उनको पता चला कि पानी बोतलें उपलब्ध नहीं हैं। काफी इंतेजार के बाद पानी नहीं मिलने की वजह से फैंस ने अपनी नाराजगी जाहिर की। इसके बाद सुरक्षाकर्मियों ने स्थिति को शांत करने के लिए पानी की बोतलें बांटनी शुरू कर दी थीं। मामला शांत कराया गया।