जुबिली स्पेशल डेस्क
भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेला जा रहा है। मैच के तीसरे दिन भारतीय टीम ने जोरदार वापसी की है और न्यूजीलैंड की दूसरी पारी 255 रन के स्कोर पर सिमट गई है।
ऐसे में भारत के पास जीत के लिए 359 रनों का लक्ष्य मिला है और सीरीज में बराबरी करने का सुनहरा मौका है। न्यूजीलैंड ने अपनी पहली पारी में 259 रन बनाए। इसके जवाब में भारतीय टीम सिर्फ 156 के स्कोर पर सिमट गई। ऐसे में लग रहा था कि पुणे टेस्ट में भारत को शिकस्त झेलनी पड़ सकती है लेकिन मैच के तीसरे दिन भारत ने अच्छी वापसी की है।
न्यूजीलैंड ने दूसरी पारी 255 रनों पर सिमट गई. न्यूजीलैंड की टीम की ओर से दूसरी पारी में सबसे ज्यादा 86 रन टॉम लैथम ने बनाए. वहीं भारत की ओर दूसरी पारी में सबसे सफल गेंदबाज वॉशिंंगटन सुंदर रहे, जिन्हें 4 विकेट मिले। रवींद्र जडेजा को 3 और अश्विन को 2 विकेट मिले।
भारत पहली पारी…
यशस्वी जायसवाल कैच मिचेल बोल्ड फिलिप्स 30
रोहित शर्मा बोल्ड साउदी 00
शुभमन गिल पगबाधा सैंटनर 30
विराट कोहली बोल्ड सैंटनर 01
ऋषभ पंत बोल्ड फिलिप्स 18
सरफराज खान कैच ओरूर्क बोल्ड सैंटनर 11
रवींद्र जडेजा पगबाधा सैंटनर 38
रवि अश्विन पगबाधा सैंटनर 04
वॉशिंगटन सुंदर नाबाद 18
आकाश दीप बोल्ड सैंटनर .06
जसप्रीत बुमराह पगबाधा सैंटनर 00
अतिरिक्त शून्य
कुल 45.3 ओवर में 156 रन सभी खिलाड़ी आउट
विकेट पतन: 1-1, 2-50, 3-56, 4-70, 5-83, 6-95, 7-103, 8-136, 9-142, 10-156
न्यूजीलैंड गेंदबाजी..
गेंदबाज
टिम साउदी 6-1-18-1
विलियम ओरूर्क 3-2-5-0
एजाज पटेल 11-1-54-0
मिचेल सैंटनर. 19.3-1-53-7
ग्लेन फिलिप्स. ..6-0-26-2