जुबिली स्पेशल डेस्क
रांची। भारत और न्यूजीलैंड के बीच दूसरा टी-20 मुकाबला रांची में खेला जा रहा है। इस मुकाबले में भारतीय टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का बड़ा फैसला किया है। बता दें कि सीरीज का पहला मैच भारत ने पांच विकेट से जीता था और 1-0 की अहम बढ़त बनायी है।
न्यूजीलैंड की प्लेइंग इलेवन – मार्टिन गप्टिल, डैरिल मिचेल, मार्क चैपमैन, ग्लेन फिलिप्स, टिम स्टीफर्ट, जेम्स नीशम, मिचेल सैंटनर, इश सोढ़ी, टिम साउदी, एडम मिल्ने और ट्रेंट बोल्ट।
भारत की प्लेइंग इलेवन में एक बदलाव किया गया है. मोहम्मद सिराज के लिए चोटिल होने के कारण आज हर्षल पटेल को उनकी जगह मौका दिया गया है।
टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन – केएल राहुल, रोहित शर्मा, सूर्य कुमार यादव, ऋषभ यादव, श्रेयस अय्यर, वेंकटेश अय्यर, अक्षर पटेल, रविचंद्रन अश्विन, भुवनेश्वर कुमार, दीपक चाहर, हर्षल पटेल