जुबिली स्पेशल डेस्क
रांची। सलामी बल्लेबाज लोकेश राहुल (65)और कप्तान रोहित शर्मा (55) के शानदार अर्धशतकों तथा उनके बीच 117 रन की ओपनिंग साझेदारी के सहारे भारतीय टीम ने दूसरे टी-20 मैच में शुक्रवार को न्यूजीलैंड को सात विकेट से पराजित कर तीन मैचों की सीरीज में 2-0 की अहम बढ़त बनाकर सीरीज अपने नाम कर ली है। सीरीज का तीसरा और अंतिम मैच 21 नवंबर को कोलकाता में खेला जाएगा।
2nd T20I. It's all over! India won by 7 wickets https://t.co/9m3WfkVaaq #INDvNZ @Paytm
— BCCI (@BCCI) November 19, 2021
न्यूजीलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में छह विकेट पर 153 रन का मामूली स्कोर बनाया। जवाब में भारत की टीम ने 17.2 ओवर में तीन विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया।
इसके साथ ही भारतीय टीम ने टी-20 विश्व कप में न्यूलीलैंड के खिलाफ मिली हार का बदला भी ले लिया है। शानदार गेंदबाजी के लिए हर्षल पटेल को मैन ऑफ द मैच का खिताब दिया गया।
Tim Southee picks the wicket of KL Rahul.
India are 134/1 in 15 overs with Rohit Sharma going strong.#INDvNZ | https://t.co/lFuMngtM1U pic.twitter.com/w1jX5FqWrD
— ICC (@ICC) November 19, 2021
इससे पूर्व कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। न्यूजीलैंड की टीम ने तेज शुरुआत करते हुए पहले छह ओवर के पॉवरप्ले में 64 रन बनाकर भारतीय गेंदबाजी पर अच्छा खासा दबाव बना डाला लेकिन इसके बाद भारत के दोनों स्पिनरों ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन और लेफ्ट आर्म स्पिनर अक्षर पटेल ने कीवियों को आसानी से काबू कर लिया और रनों की गति पर अंकुश लगा डाला।
Superb death bowling from India helps restrict New Zealand to 153/6 after their flying start.
Can the hosts clinch the series today?#INDvNZ | https://t.co/lFuMngLmTs pic.twitter.com/qoWToPP3CS
— ICC (@ICC) November 19, 2021
पटेल ने चार ओवर में 26 रन दिए और मार्क चैपमैन का विकेट लिया। चैपमैन ने 17 गेंदों पर तीन चौकों की मदद से 21 रन का योगदान दिया।
इसके बाद अपना पहला मैच खेल रहे हर्षल पटेल ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 25 रन देकर दो विकेट चटकाये। न्यूजीलैंड की तरफ से मिशेल ने 28 गेंदों पर तीन चौकों के सहारे 31 और फिलिप्स ने 21 गेंदों में एक चौके और तीन छक्कों की मदद से सर्वाधिक 34 रन का योगदान दिया।
https://twitter.com/BCCI/status/1461713120749965319?s=20
अनुभवी बल्लेबाज मार्टिन गुप्तिल 15 गेंदों में दो चौकों और तीन छक्कों की मदद से 31 रन की तेज पारी खेली लेकिन बड़ा स्कोर बनाने में कामयाब नहीं हो सके।