स्पेशल डेस्क
ऑकलैंड। भारतीय टीम हैमिल्टन में पहले मुकाबले में 347 रन का विशाल स्कोर बनाने के बावजूद हार गई लेकिन अब ऑकलैंड में न्यूजीलैंड के खिलाफ शनिवार को होने वाले दूसरे मुकाबले में जीत दर्ज करने के इरादे से उतरेगी।
दूसरी ओर न्यूजीलैंड के पास टी-20 सीरीज का बदला लेने का सुनहरा मौका है। इसके साथ ही तीन मैचों की सीरीज में बने रहने के लिए भारत को दूसरा मुकाबला जीतना होगा। पहले मुकाबले में भारतीय गेंदबाजी बेहद खराब थी जबकि उसकी क्षेत्ररक्षण दोहम दर्जे का था। ऐसे में इस मुकाबले में भारतीय टीम को गेंदबाजी और क्षेत्ररक्षण में काफी सुधार करना होगा।
यह भी पढ़ें : क्या खत्म हो गया धोनी का कैरियर !
बता दें कि दूसरे मुकाबले में भारतीय गेंदबाजों ने 24 वाइड सहित 29 अतिरिक्त रन दे डाले थे। इस वजह से भारत पर चार ओवर के धीमे ओवर रेट के लिए मैच फीस के 80 फीसदी का जुर्माना लगा।
https://twitter.com/BCCI/status/1225001245317959683?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1225001245317959683&ref_url=https%3A%2F%2Fkhabar.ndtv.com%2Fnews%2Fcricket%2Find-vs-nz-2nd-odi-now-team-virat-has-only-option-in-auckland-in-2nd-odi-hindi-2176629
बात अगर भारतीय बल्लेबाजों की जाये तो श्रेयस अय्यर, कोहली और लोकेश राहुल प्रचंड फॉर्म में है। अय्यर ने पहले मुकाबले में शानदार शतक जड़ा था। अय्यर ने करियर का पहला शतक जड़ा था। इस मुकाबले में पृथ्वी शॉ और मयंक अग्रवाल एक बार फिर बतौर सलामी बल्लेबाज के तौर पर उतर सकते हैं।
यह भी पढ़ें : …तो फिर द्रविड़ के वारिस होंगे राहुल
भारत : विराट कोहली (कप्तान), मयंक अग्रवाल, पृथ्वी शॉ, लोकेश राहुल (विकेटकीपर), जसप्रीत बुमराह, युजवेंद्र चहल, शिवम दुबे, श्रेयस अय्यर, रवींद्र जडेजा, केदार जाधव, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, मनीष पांडे, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), नवदीप सैनी और शार्दूल ठाकुर
यह भी पढ़ें : अंडर-19 WORLD CUP : पाक को धूल चटाकर INDIA फाइनल में
न्यूजीलैंड: मार्टिन गप्टिल, हेनरी निकोल्स, टॉम लाथम (कप्तान और विकेटकीपर), टॉम ब्लंडेल, रॉस टेलर, जिमी नीशाम, कॉलिन डि ग्रैंडहोम, मिशेल सेंटनर, हैमिश बेनेट, ईश सोढ़ी, टिम साउदी