जुबिली स्पेशल डेस्क
भारत और न्यूजीलैंड के बीच चल रहा कानपुर टेस्ट मैच ड्रॉ हो गया है। मैच के पाचवें दिन भारत जीत से चूक गया है। भारत ने न्यूजीलैंड को जीत के लिए 284 रनों का लक्ष्य दिया था लेकिन न्यूजीलैंड की टीम ने किसी तरह से मैच को ड्रॉ करा दिया है।
न्यूजीलैंंड की टीम ने मैच के आखिरी दिन नौ विकेट पर 165 रन बनाकर मैच को ड्रॉ कराने में कामयाब रहा है। आखिरी दो सेशन में भारतीय स्पिनर्स ने कमाल का प्रदर्शन जरूर किया लेकिन आखिरी जोड़ी को तोडऩे में नाकाम रही है।
मैच को भारत के पक्ष में पूरी तरह मोड़ दिया मगर पदार्पण टेस्ट खेल रहे रचिन रवीन्द्र 91 गेंदो पर 18 रनो की नाबाद पारी और 11वें नम्बर के बल्लेबाज एजाज पटेल (2 नाबाद, 23 गेंद) का विकेट भारतीय गेंदबाज अंत तक उखाड़ नहीं सके और भारतीय टीम दहलीज पर खड़ी जीत से दूर हो गयी।
इससे पहले भारत ने पहली पारी में श्रेयस अय्यर के शानदार शतक की बदौलत पहली पारी में 345 रन का स्कोर बनाने में कामयाब रही जबकि दूसरी पारी में भारत ने मैच के चौथे दिन सात विकेट पर 234 बनाकर पारी समाप्ति की घोषणा कर डाली है। ऐसे में न्यूजीलैंड को अब टेस्ट जीतने के लिए 280 रन का लक्ष्य मिला और उसके नौ विकेट अभी सुरक्षित है।