जुबिली स्पेशल डेस्क
भारत और न्यूजीलैंड के बीच सवाई मान सिंह स्टेडियम में बुधवार को पहला टी-20 मुकाबला खेला जायेगा। भारतीय टीम टी-20 विश्व कप में जल्दी बाहर हो गई थी जबकि न्यूजीलैंड की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए फाइनल तक पहुंची थी लेकिन ऑस्ट्रेलिया ने उसे पराजित कर खिताब जीतने से रोक लिया था। हालांकि दोनों टीमों में कई बदलाव किये गए है। भारतीय टीम नये कप्तान और नये कोच के साथ मैदान पर नजर आयेगी।
टी-20 में क्या है रिकॉर्ड
- दोनों टीमों के बीच अब तक कुल 17 मैच खेले गए हैं
- इसमें से 9 मैच न्यूज़ीलैंड ने जीते
- 8 मैचों में भारत को विजय मिली है
- 2018 के बाद से इन दोनों टीम के बीच 9 मुक़ाबले हुए हैं
- इसमें से 6 मैच भारत ने जीते हैं
- 3 मैच में जीत न्यूज़ीलैंड को जीत मिली है
यह भी पढ़े : Video : जीत के बाद ने ड्रेसिंग रुम में AUS ने अनोखे तरीके से मनाया जश्न, जूते में बीयर
यह भी पढ़े : चीनी टेनिस खिलाड़ी के यौन उत्पीड़न के आरोपों की हो जांच : महिला टेनिस संघ
भारत की प्लेइंग इलेवन
- रोहित शर्मा (कप्तान)
- केएल राहुल
- ईशान किशन
- सूर्यकुमार यादव
- श्रेयस अय्यर
- ऋषभ पंत (विकेटकीपर)
- अक्षर पटेल
- आर अश्विन
- मोहम्मद सिराज
- दीपक चाहर
- हर्षल पटेल
- पहला टी20 इंटरनेशनल मैच – 17 नवंबर 2021 – जयपुर – शाम 7 बजे
- दूसरा टी20 इंटरनेशनल मैच – 19 नवंबर 2021 – रांची – शाम 7 बजे
- तीसरा टी20 इंटरनेशनल मैच – 21 नवंबर 2021 – कोलकाता – शाम 7 बजे
- पहला टेस्ट मैच – 25-29 नवंबर 2021 – कानपुर – सुबह 9:30 बजे
- दूसरा टेस्ट मैच – 3-7 दिसंबर 2021 – मुंबई – सुबह 9:30 बजे
New Zealand Playing 11
मार्टिन गप्टिल, डेरिल मिशेल, मार्क चैपमैन, टिम सेफर्ट (विकेटकीपर), ग्लेन फिलिप्स, जेम्स नीशम, मिशेल सेंटनर, टिम साउथी (कप्तान), ईश सोढ़ी, ट्रेंट बोल्ट, एडम मिल्ने / काइल जैमीसन
यह भी पढ़े : Video : जीत के बाद ने ड्रेसिंग रुम में AUS ने अनोखे तरीके से मनाया जश्न, जूते में बीयर
यह भी पढ़े : चीनी टेनिस खिलाड़ी के यौन उत्पीड़न के आरोपों की हो जांच : महिला टेनिस संघ
मैच से एक दिन पूर्व रोहित ने कहा कि वह और द्रविड़ प्रत्येक खिलाड़ी की भूमिका को परिभाषित करने पर काम करेंगे और उन्हें “निडर” खेलने के लिए सुरक्षा देंगे क्योंकि टी20 आपको बहुत अधिक जोख़िम लेने की मांग करता है और सभी इस तरह का क्रिकेट खेलने के आदी नहीं होते हैं।