जुबिली स्पेशल डेस्क
भारतीय टीम एक बार फिर इंग्लैंंड की पेस बैटरी के सामने ढेर हो गई है। पहली पारी में 78 रन के स्कोर पर सिमटने वाली भारतीय टीम भले ही दूसरी पारी में पहले के मुकाबले अच्छी बल्लेबाजी की हो लेकिन टेस्ट के चौथे दिन भारतीय बल्लेबाजों ने सरेंडर करते हुए 278 रन पर ऑल आउट हो गई है।
इसका नतीजा यह रहा कि भारतीय टीम इंग्लैंड के तेज गेंदबाजों के सामने चौथे दिन सुबह के सत्र में अपने घुटने तक दिए और उसे तीसरे टेस्ट के चौथे दिन शनिवार को पारी और 76 रन से हार का सामना करना पड़ा।
इस तरह से इंग्लैंड ने सीरीज में बराबरी कर ली और पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में मुकाबला 1-1 की बराबरी पर आ गया है। सीरीज का चौथा मैच दो सितम्बर से लंदन के ओवल मैदान पर खेला जाएगा।
यह भी पढ़े : IND vs ENG : लॉर्ड्स TEST के हीरो क्यों हुए लीड्स में जीरो
यह भी पढ़े : Video : जॉनी बेयरस्टो ने स्लिप में राहुल का पकड़ लिया ऐसा कैच कि लोगों की फटी रह गई आंखे
इसके बाद भारतीय टीम को तब और बड़ा झटका लगा जब ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा मैच के दौरान चोटिल हो गए और आनन-फानन में उनको अस्तपाल लाया गया। सोशल मीडिया पर रवींद्र जडेजा ने एक तस्वीर पोस्ट की है जिसमें अस्पताल में मौजूद है।
ये भी पढ़े : Olympics : नीरज ने रचा इतिहास, देश को पहली बार एथलेटिक्स में मेडल
ये भी पढ़े : जब लगातार काम करने के बाद थकावट ना हो…समझ लेना सफलता का नया इतिहास रचने वाला हैं
इस दौरान उन्होंने मरीजों के कपड़े पहन रखे और कहा जा रहा है कि ये तस्वीर उस वक्त की है जब वो स्कैन कराने के लिए अस्पताल लाया गया था। ऐसे में कहा जा रहा है कि दूसरे टेस्ट में उनका खेलना काफी मुश्किल लग रहा है। अगर वो नहीं खेलते हैं तो अश्विन को उनके स्थान पर टीम में शामिल किया जा सकता है।