Monday - 28 October 2024 - 10:39 AM

IND vs ENG : लॉर्ड्स TEST के हीरो क्यों हुए लीड्स में जीरो

जुबिली स्पेशल डेस्क

नई दिल्ली। इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे टेस्ट में आखिर जिस बात का डर था वहीं हुआ। दरअसल भारतीय टीम एक बार फिर इंग्लैंंड की पेस बैटरी के सामने ढेर हो गई है। पहली पारी में 78 रन के स्कोर पर सिमटने वाली भारतीय टीम भले ही दूसरी पारी में पहले के मुकाबले अच्छी बल्लेबाजी की हो लेकिन टेस्ट के चौथे दिन भारतीय बल्लेबाजों ने सरेंडर करते हुए 278 रन पर ऑल आउट हो गई है।

इसका नतीजा यह रहा कि भारतीय टीम इंग्लैंड के तेज गेंदबाजों के सामने चौथे दिन सुबह के सत्र में अपने घुटने तक दिए और उसे तीसरे टेस्ट के चौथे दिन शनिवार को पारी और 76 रन से हार का सामना करना पड़ा। इस तरह से इंग्लैंड ने सीरीज में बराबरी कर ली और पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में मुकाबला 1-1 की बराबरी पर आ गया है। सीरीज का चौथा मैच दो सितम्बर से लंदन के ओवल मैदान पर खेला जाएगा।

पेस बैटरी के सामने टेके घुटने

जरूरी बात यह है कि मैच के तीसरे दिन टीम इंडिया ने कल दो विकेट पर दो विकेट पर 215 रन बनाये थे लेकिन चौथे दिन टीम इंडिया ने केवल 63 रन और जोड़े और पूरी टीम 278 रन पर ऑलआउट हो गई।

इंग्लैंड ने सुबह के सत्र में 54 मिनट में 63 रन देकर आठ विकेट निकाले। इंग्लैंड की तरफ से ओली रॉबिन्सन ने 26 ओवर में 65 रन देकर पांच विकेट लेकर भारतीय बल्लेबाजों की कमर तोड़ दी।

उन्होंने दूसरी बार इस सीरीज में पांच विकेट चटकाये हैं जबकि क्रैग ओवर्टन ने 47 रन पर तीन विकेट लिए वहीं जेम्स एंडरसन और ऑफ स्पिनर मोईन अली को एक-एक विकेट मिला।

बल्लेबाजों ने फिर किया निराश

लॉड्र्स टेस्ट में शानदार जीत दर्ज करने वाली भारतीय टीम के इस तरह के प्रदर्शन से एक बार फिर सवाल उठना तय माना जा रहा है। भारत ने लॉर्ड्स में दूसरे टेस्ट में 151 रन की बड़ी जीत हासिल की थी लेकिन यहां लीड्स में टीम इंडिया पूरी तरह से फिसड्डी साबित हुई है।

विराट कोहली ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का बड़ा फैसला लिया था लेकिन उनका ये फैसला तब उल्टा साबित हुआ जब टेस्ट के पहले दिन 41 ओवर के अंदर 78 रन पर सिमट गयी।

इंग्लैंड ने अपनी पहली पारी में 432 रन बनाकर 354 रन बड़ी बढ़त बनाकर भारतीय टीम पर अच्छा खासा दबाव बना लिया था। हालांकि तीसरे दिन पुजारा, रोहित शर्मा व विराट कोहली ने जमकर बल्लेबाजी की थी और उम्मीदों को नई राह जरूर दिखायी थी लेकिन चौथे दिन इंग्लैंड के तेज गेंदबाजों के आगे एक बार फिर भारतीय बल्लेबाजी कमजोर साबित हुई है।

चौथे दिन नाकाम साबित हुए दिग्गज

चौथे दिन सुबह दूसरी नयी गेंद ली और रॉबिन्सन बेहद खतरनाक नजर आ रहे थे और पुजारा कल के स्कोर 91 रन में कोई बढ़ोत्तरी नहीं कर सके और रॉबिन्सन ने पुजारा को पगबाधा कर उनको चलता कर दिया। इसके बाद रॉबिन्सन की गेंद पर पहली स्लिप में कप्तान जो रुट के हाथों लपके गए।

विराट ने 125 गेंदों पर आठ चौकों के सहारे 55 रन का योगदान दिया। इसके तय हो गया था भारतीय टीम अब इस मैच को नहीं बचा पायेगी। विराट के आउट होने के दो रन बाद ही रहाणे को एंडरसन की गेंद पर विकेटकीपर जोस बटलर ने लपक लिया।

रहाणे ने 25 गेंदों पर दो चौकों की मदद से 10 रन का योगदान दे सके। इसके बाद पंत यहां भी नाकाम रहे और सात गेंदों में मात्र एक रन बनाकर रॉबिन्सन की गेंद पर स्लिप में ओवर्टन के हाथों आउट हुए।

  • स्कोरबोर्ड
  •  भारत पहली पारी 78
    इंग्लैंड पहली पारी 432
    भारत दूसरी पारी
  • रोहित शर्मा पगबाधा बो रॉबिंसन 59
  • लोकेश राहुल का बेयरस्टो बो ओवर्टन 08
  • चेतेश्वर पुजारा पगबाधा बो रॉबिन 91
  • विराट कोहली का रुट बो रॉबिन्सन 55
  • अजिंक्या रहाणे का बटलर बो एंडरसन 10
  • ऋषभ पंत का ओवर्टन बो रॉबिन्सन 1
  • रवींद्र जडेजा का बटलर बो ओवर्टन 30
  • मोहम्मद शमी बो मोईन 6
  • इशांत शर्मा का बटलर बो रॉबिन्सन 2
  • जसप्रीत बुमराह अविजित 01
  • मोहम्मद सिराज का बेयरस्टो बो ओवर्टन 00
  • अतिरिक्त : 15
  • कुल : 99.3 ओवर में 278
  • विकेट पतन: 1-34, 2-11, 3-215, 4-237, 5-239,6-239, 7-254, 8-257, 9-278,10-278
  • गेंदबाजी
  • जेम्स एंडरसन 26-11-63-1
  • ओली रॉबिंसन 26-6-65-5
  • क्रेग ओवर्टन 18.3-6-47-3
  • सैम करेन 9-1-40-0
  • मोईन अली 14-1-40-1
  • जो रुट  6-1-15-0
Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com