जुबिली स्पेशल डेस्क
भारत और इंग्लैंड के बीच कल दूसरा वन डे मैच खेला गया लेकिन भारत को दूसरे मैच में 100 रनों से हार को झलना पड़। इस तरह से दोनों देशों के बीच चल रही तीन मैचों की सीरीज अब 1-1 से बराबरी पर आ गई है।
इंग्लैंड ने पहले खेलने के बाद 246 रन का मामूली स्कोर बनया था इसके जवाब में रोहित एंड कंपनी 146 रन के स्कोर पर ढेर हो गई। इंग्लैंड के तेज गेंदबाज रीस टॉपले ने घातक गेंदबाजी करते हुए 9.5 ओवर में 2 मेडन के साथ सिर्फ 24 रन देकर 6 विकेट चटकाते हुए भारतीय बल्लेबाजों की कमर तोड़ दी।
इसके साथ उसने पहली बार टॉपले ने इंटरनेशनल क्रिकेट में पांच विकेट हासिल किए है। टॉपले ने रोहित शर्मा, शिखर धवन, सूर्यकुमार यादव, मोहम्मद शमी, युजवेंद्र चहल और प्रसिद्ध कृष्णा को आउट किय। इतना ही नहीं लॉर्ड्स के मैदान में किसी इंग्लिश गेंदबाज का यह सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है।
इससे पहले टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी इंग्लैंड टीम को जेसन रॉय और जॉनी बेयरस्टो ने ठोस शुरुआत की। दोनों ने पहले विकेट के लिए 8.5 ओवर में 41 रन जोड़े। रॉय 33 गेंदों में 23 रन बनाकर आउट हुए।
उन्होंने 2 चौके और एक छक्का लगाया। इसके बाद बेयरस्टो ने आक्रामक क्रिकेट खेलना शुरू किया. हालांकि, 72 रनों के कुल स्कोर पर वह चहल की गेंद पर बड़ा शॉट खेलने मारने चक्कर में उनका अपना विकेट खोना पड़ा।
बेयरस्टो ने 38 गेंदों में 6 चौकों की मदद से 38 रन का योगदान दिया। इसके बाद जो रूट 11, जोस बटलर 04 और बेन स्टोक्स 21 भी आउट हो गए और इस तरह से उसका बड़ा स्कोर बनाने का सपना टूट गया।युजवेंद्र चहल ने ने 10 ओवर में 47 रन देकर चार विकेट चटकाए., वहीं हार्दिक पांड्या ने भी दो महत्वपूर्ण विकेट लिए।
247 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी टीम इंडिया की शुरुआत अच्छी नहीं रही। उसका टॉप ऑडर पूरी तरह से नाकाम रहा। पहले कप्तान रोहित शर्मा खाता खोले बिना ही आउट हो गए।
इसके बाद शिखर धवन भी 9 रन बनाकर आउट हो गए जबकि इसके बाद शिखर धवन भी 9 रन बनाकर चलते बने. फिर चार नंबर पर बल्लेबाजी करने आए ऋषभ पंत भी शून्य पर आउट हो गए।
इस बीच खराब फॉर्म से जूझ रहे विराट कोहली ने तीन शानदार चौके लगाए. कोहली की बैटिंग में आज पुरानी लय में नजर आये लेकिन वह 16 रनों के निजी स्कोर पर डेविड विली की बाहर जाती गेंद पर विकेट के पीछे कैच आउट हो गए।