Tuesday - 29 October 2024 - 6:44 PM

Ind vs Eng U-19 : भारत की बेटियों ने रचा इतिहास, जीता T-20 WORLD CUP

जुबिली स्पेशल डेस्क

नई दिल्ली। भारत ने कातिलाना गेंदबाजी और चुस्त क्षेत्ररक्षण के दम पर रविवार को पहले महिला अंडर-19 टी-20 विश्वकप के फाइनल में इंग्लैंड को तीन विकेट से पराजित कर खिताब पर कब्जा कर लिया।

तीतास साधु (छह रन पर दो विकेट),अर्चना देवी (17 रन पर दो विकेट) और पार्शवी चोपड़ा (13 रन पर दो विकेट) की तिकड़ी के आगे अंग्रेज लड़कियां फिसड्डी साबित हुई। मन्नत कश्यप, शेफाली वर्मा और सोनम यादव ने एक-एक विकेट लेकर इंग्लैंड के बल्लेबाजों की कमर तोड़ दी।

इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 17.1 ओवर में 68 रन के स्कोर पर ढेर हो गई। लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम ने तीन विकेट खोकर 14 ओवर में लक्ष्य हासिल कर लिया। हालांकि भारत की शुरुआत बेहद खराब रही थी और उसके दो बल्लेबाज केवल 20 रन के योग पर चलते बने।

भारतीय कप्तान शेफाली वर्मा (15) रन ही बना सकी जबकि श्वेता सिर्फ पांच रन ही बना सकी जबकि जी. तृषा ने 24 रन की अहम पारी खेली। सौम्या तिवारी 24 रन बनाकर नाबाद रही।

इंग्लैंड को शिकस्त देकर पहला महिला अंडर-19 टी-20 विश्वकप का खिताब अपने नाम करने वाली भारतीय टीम को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री ने बधाई दी है। योगी ने सोशल मीडिया पोस्ट में लिखा, “ जय हो। देश की बेटियों ने आज ऐतिहासिक आईसीसी वीमेन अंडर 19 टी-20 वर्ल्ड कप जीत लिया। पूरी टीम को हार्दिक बधाई। टीम की अटूट लगन और कड़ी मेहनत से प्राप्त यह ऐतिहासिक उपलब्धि देश-दुनिया की प्रतिभाओं के लिए प्रेरणा है।

PHOTO @ ICC

भारत के प्रदर्शन पर एक नज़र

भारतीय टीम को इस टूर्नामेंट में अबतक सिर्फ एक मुकाबले में हार मिली है. सुपर-सिक्स के मुकाबले में भारत को ऑस्ट्रेलिया ने हरा दिया था. दूसरी ओर इंग्लैंड की टीम ने अबतक एक भी मुकाबला नहीं गंवाया है

  • IND vs ENG Live: आईसीसी के महिला उद्घाटन टूर्नामेंट्स के फाइनल
  • 1973: विश्व कप- इंग्लैंड बनाम ऑस्ट्रेलिया (इंग्लैंड द्वारा जीता गया)
  • 2009: टी20 विश्व कप- इंग्लैंड बनाम न्यूजीलैंड (इंग्लैंड द्वारा जीता गया)

 ये है इंग्लैंड की प्लेइंग इलेवन

इंग्लैंड: ग्रेस स्क्रिवेंस (कप्तान), लिबर्टी हीप, नींव हॉलैंड, सेरेन स्मेल (विकेटकीपर), रायना मैकडॉनल्ड-गे, शरीस पवेली, ऐलेक्सा स्टोनहाउज, सोफिया स्मेल, जोजी ग्रोव्स, एली एंडरसन, हैना बेकर।

ये है भारत की प्लेइंग इलेवन

भारत: श्वेता सहरावत, शेफाली वर्मा (कप्तान), सौम्या तिवारी, जी तृषा, ऋचा घोष (विकेटकीपर), हर्षिता बसु, तीता साधु, मन्नत कश्यप, अर्चना देवी, पार्शवी चोपड़ा, सोनम यादव।

 

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com