जुबिली स्पेशल डेस्क
भारत और इंग्लैंड के बीच चेन्नई में चल रहे टेस्ट मुकाबले में इंग्लैंड की टीम भारत पर भारी पड़ती नजर आ रही है। शुरुआती तीन दिनों में इंग्लैंड की टीम का दबदबा देखने को मिल रहा है।
इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 578 रन का बड़ा स्कोर बना बनाया है। इसके बाद टीम इंडिया मुश्किल में नजर आ रही है। उसके छह विकेट केवल 227 रन गिर गए है और फॉलोऑन का खतरा भी मंडरा रहा है।
मैच के तीन दिन भी इंग्लैंड मजबूत लग रहा है। अगर तीन दिन के खेल की बात की जाये तो विराट कोहली की टीम ने कई मौकों पर गलती की है। ऐसे में कहा जा रहा है शायद यह गलती चेन्नई टेस्ट में भारत के लिए हार का कारण बन सकती है।
यह भी पढ़े : IND VS ENG : अब भारतीय बल्लेबाजों को देना होगा जवाब
टीम इंडिया के चयन पर सवाल है। कुलदीप यादव और मोहम्मद सिराज जैसे खिलाड़ी चेन्नई टेस्ट से बाहर है। शाहबाज नदीम को शामिल करना भी सवालों के घेरे में है। इतना ही नहीं शाहबाज नदीम इस पिच पर प्रभाव नहीं छोड़ सके।
यह भी पढ़े : #INDvsENG: टीम इंडिया पर फॉलोऑन का खतरा
शाहबाज ने केवल दो विकेट चटकाये। दूसरी ओर कुलदीप यादव को टीम से बाहर रखा है। जानकारों ने इसपर हैरानी जतायी है।
India bounced back in the last session with four wickets but England finished the day on a high with a solid 555/8.#INDvENG | https://t.co/gnj5x4GOos pic.twitter.com/v4m2TsfR17
— ICC (@ICC) February 6, 2021
मैदान पर विराट के कई फैसले गलत साबित हुए है। इतना ही नहीं डीआरएस लेने में विराट ने गलती की है। चेन्नई टेस्ट में विराट ने तीन डीआरएस लिया था लेकिन ये सभी उनके खिलाफ गया है।
यह भी पढ़े : ऐसा क्या हुआ कि सिराज ने पकड़ी कुलदीप यादव की गर्दन, देखिए-Video
इसका नतीजा यह रहा कि इंग्लैंड की पारी में कई मौके आए जब बल्लेबाज आउट होने के करीब था लेकिन भारत के पास डीआरएस नहीं बचा था।
https://twitter.com/BCCI/status/1357999751514386432?s=20
इंग्लैंड के कप्तान जो रुट ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 218 रन की बेजोड़ पारी खेलकर भारतीय टीम पर अच्छा खासा दबाव बनाया। भारतीय गेंदबाज जो रुट को काबू नहीं कर सके।
GREATNESS.
Scorecard: https://t.co/Gczmsuw2oJ#INDvENG #R100T pic.twitter.com/A0EUchFwbJ
— England Cricket (@englandcricket) February 6, 2021
मैच के दूसरे दिन जब लग रहा था कि इंग्लैंंड की टीम 500 के अंदर आउट हो सकती थी लेकिन विराट ने नई गेंद नहीं ली और इसका नतीजा यह रहा कि निचले क्रम के बल्लेबाजों ने भारतीय गेंदबाजों को ज्यादा मौके नहीं दिए।
आलम तो यह रहा कि इंग्लैंड के अंतिम तीन खिलाडिय़ों ने 101 रन जोड़कर भारतीय गेंदबाजों के होश उड़ा डाले।