Wednesday - 30 October 2024 - 1:37 PM

IND vs ENG : ये वो गलती है जो पड़ सकती है TEAM INDIA पर भारी

जुबिली स्पेशल डेस्क

भारत और इंग्लैंड के बीच चेन्नई में चल रहे टेस्ट मुकाबले में इंग्लैंड की टीम भारत पर भारी पड़ती नजर आ रही है। शुरुआती तीन दिनों में इंग्लैंड की टीम का दबदबा देखने को मिल रहा है।

इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 578 रन का बड़ा स्कोर बना बनाया है। इसके बाद टीम इंडिया मुश्किल में नजर आ रही है। उसके छह विकेट केवल 227 रन गिर गए है और फॉलोऑन का खतरा भी मंडरा रहा है।

मैच के तीन दिन भी इंग्लैंड मजबूत लग रहा है। अगर तीन दिन के खेल की बात की जाये तो विराट कोहली की टीम ने कई मौकों पर गलती की है। ऐसे में कहा जा रहा है शायद यह गलती चेन्नई टेस्ट में भारत के लिए हार का कारण बन सकती है।

यह भी पढ़े :  IND VS ENG : अब भारतीय बल्लेबाजों को देना होगा जवाब

टीम इंडिया के चयन पर सवाल है। कुलदीप यादव और मोहम्मद सिराज जैसे खिलाड़ी चेन्नई टेस्ट से बाहर है। शाहबाज नदीम को शामिल करना भी सवालों के घेरे में है। इतना ही नहीं शाहबाज नदीम इस पिच पर प्रभाव नहीं छोड़ सके।

यह भी पढ़े : #INDvsENG: टीम इंडिया पर फॉलोऑन का खतरा

शाहबाज ने केवल दो विकेट चटकाये। दूसरी ओर कुलदीप यादव को टीम से बाहर रखा है। जानकारों ने इसपर हैरानी जतायी है।

मैदान पर विराट के कई फैसले गलत साबित हुए है। इतना ही नहीं डीआरएस लेने में विराट ने गलती की है। चेन्नई टेस्ट में विराट ने तीन डीआरएस लिया था लेकिन ये सभी उनके खिलाफ गया है।

यह भी पढ़े : ऐसा क्या हुआ कि सिराज ने पकड़ी कुलदीप यादव की गर्दन, देखिए-Video

इसका नतीजा यह रहा कि इंग्लैंड की पारी में कई मौके आए जब बल्लेबाज आउट होने के करीब था लेकिन भारत के पास डीआरएस नहीं बचा था।

https://twitter.com/BCCI/status/1357999751514386432?s=20

इंग्लैंड के कप्तान जो रुट ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 218 रन की बेजोड़ पारी खेलकर भारतीय टीम पर अच्छा खासा दबाव बनाया। भारतीय गेंदबाज जो रुट को काबू नहीं कर सके।

 

मैच के दूसरे दिन जब लग रहा था कि इंग्लैंंड की टीम 500 के अंदर आउट हो सकती थी लेकिन विराट ने नई गेंद नहीं ली और इसका नतीजा यह रहा कि निचले क्रम के बल्लेबाजों ने भारतीय गेंदबाजों को ज्यादा मौके नहीं दिए।

आलम तो यह रहा कि इंग्लैंड के अंतिम तीन खिलाडिय़ों ने 101 रन जोड़कर भारतीय गेंदबाजों के होश उड़ा डाले।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com