जुबिली स्पेशल डेस्क
पटना। भारत और इंग्लैंड के बीच चौथा टेस्ट मुकाबला 23 फरवरी को झारखंड की राजधानी रांची में खेला जाना है। इसको लेकर भारतीय टीम ने अपनी तैयारी शुरू कर दी है लेकिन अब इस टेस्ट पर आतंकी संकट मंडरा रहा है।
दरअसल सख फॉर जस्टिस संगठन ने रांची में 23 फरवरी को होने जा रहे भारत और इंग्लैंड क्रिकेट मैच को रद्द करने की धमकी दी है. इसके साथ ही इंग्लैंड क्रिकेट टीम को वापस जाने की भी धमकी दी गई है।
हालांकि अभी तक बीसीसीआई की तरफ से अभी कोई प्रतिक्रिया नहीं आई लेकिन इस पूरे मामले में रांची पुलिस सतर्क हो गई और इस पूरे मामले की जांच में जुट गई है। सिख फॉर जस्टिस संगठन ने इंग्लैंड टीम को वापस जाने की भी धमकी दी है।
पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी और रांची के डीसी राहुल सिन्हा खुद इस मामले को देख रहे हैं।
सोशल मीडिया पर ऑडियो-वीडियो के वायरल होने के बाद पुलिस पूरी तरह से एक्टिंव हो गई और वायरल वीडियो और ऑडियो की जांच और वेरिफाई किया जा रहा है। इतना ही नहीं मामले में रांची में एफआईआर दर्ज की गई है।
इस एफआईआर में कहा गया है कि सिख फॉर जस्टिस के गुरपतवंत सिंह पन्नू ने यूट्यूब पर एक वीडियो जारी किया है, जिसमें भारत और इंग्लैंड के बीच क्रिकेट टेस्ट मैच को रद्द करने के उद्देश्य से भारत में प्रतिबंधित संगठन भाकपा (माओवादी) से आह्वान किया है कि वह झारखंड और पंजाब में हलचल पैदा करें। ताकि भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा और इंग्लैंड टीम के कप्तान बेन स्टोक्स मैच नहीं खेलने पाए।इस वीडियो में गुरपतवंत सिंह पन्नू भाकपा माओवादियों को उकसाते हुए कह रहा है कि आदिवासियों की जमीन पर क्रिकेट ना होने दें। प्रशासन इसे दो मित्र देशों के बीच खेल संबंधों को बिगाड़ने और प्रतिबंधित माओवादी संगठन के माध्यम से खेल को बाधित करने का प्रयास के तौर पर देख रही है।