जुबिली स्पेशल डेस्क
बर्मिंघम। रवींद्र जडेजा की नाबाद 46 रन की तेज पारी और भुवनेश्वर कुमार (15 रन पर तीन विकेट) की अगुवाई में गेंदबाजों के जोरदार खेल की बदौलत भारत ने इंग्लैंड को दूसरे टी 20 मैच में शनिवार को 49 रन से पराजित कर तीन मैचों की सीरीज में 2-0 की अपराजेय बढ़त बना ली। इस मैच में टीम इंडिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में आठ विकेट पर 170 रन का ठीकठाक स्कोर बनाया था।
इंग्लैंड को 17 ओवर में 121 रन पर ढेर कर दिया। भुवनेश्वर ने पहली गेंद पर जैसन रॉय को स्लिप में कप्तान रोहित शर्मा के हाथों कैच कराया। इसके बाद इंग्लैंंड का पूरी बल्लेबाजी क्रम ताश के पत्तों की तरह ढह गया।
जसप्रीत बुमराह ने 10 रन पर दो विकेट और युजवेंद्र चहल ने 10 रन पर दो चटकाये लिए जबकि हार्दिक पांड्या और हर्षल पटेल को एक-एक विकेट हासिल किया। जडेजा ने 29 गेंदों में पांच चौकों की मदद से नाबाद 46 रन तेज पारी खेली जबकि कप्तान रोहित शर्मा के साथ ओपनिंग करने उतरे ऋ षभ पंत।
दोनों ने टीम को पॉवरप्ले में 49 रन की जोरदार शुरआत दी। रोहित ने 20 गेंदों पर 31 रन में तीन चौके और दो छक्के लगाए लेकिन उनका विकेट गिरने के बाद भारतीय पारी में कोई बड़ी साझेदारी नहीं हो पायी।
इसके बाद विराट कोहली भी जल्दी आउट हो गए और केवल एक रन ही बना सके। पदार्पण मैच खेल रहे रिचर्ड ग्लीसन ने विराट को अपना शिकार बनाया जबकि ग्लीसन ने इससे पहले रोहित को भी आउट किया था। विराट को आउट करने के बाद ग्लीसन ने पंत का भी शिकार कर लिया। पंत ने 15 गेंदों पर 26 रन में चार चौके और एक छक्का लगाया।
सूर्यकुमार यादव 11 गेंदों में 15 और पिछले मैच के हीरो हार्दिक पांड्या 15 गेंदों में 12 रन बनाकर पावेलियन लौटे। इस तरह से भारत के पांच विकेट 89 रन पर गिर चुके थे। लेकिन इसके बाद जडेजा ने टीम इंडिया को संभाल लिया और 29 गेंदों में नाबाद 46 रन बनाकर टीम के 170 रन तक पहुंचाया जो जीत के लिए काफी था।