- T20 WC 2022
- इंग्लैंड ने भारत को बुरी तरह हराकर फाइनल में बनाई जगह
- एडिलेड में 10 विकेट से दर्ज की जीत
जुबिली स्पेशल डेस्क
एडिलेड। इंग्लैंड ने एलेक्स हेल्स (86 नाबाद) और जॉस बटलर (80 नाबाद) के जोरदार अर्द्धशतकों के दम पर गुरुवार को टी-20 विश्व कप के सेमीफाइनल में भारत को 10 विकेट से हराकर फाइनल का टिकट हासिल कर लिया है। जहां उसका मुकाबला पाकिस्तान से रविवार को होगा । पावरप्ले में ही इंग्लिश टीम ने 63 रन बना लिए थे ।
पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने 168 रन बनाए थे जिसके जवाब में इंग्लैंड ने बिना कोई विकेट गंवाए 16 ओवर में ही मैच अपने नाम कर लिया ।
भारतीय बॉलर्स नहीं कर सके कमाल
- भुवनेश्वर कुमार- 2 ओवर, 25 रन
- अर्शदीप सिंह- 2 ओवर, 15 रन
- अक्षर पटेल- 4 ओवर, 30 रन
- मोहम्मद शमी- 3 ओवर, 39 रन
- रविचंद्रन अश्विन- 2 ओवर, 27 रन
- हार्दिक पंड्या- 3 ओवर, 34 रन
भारत की प्लेइंग-11: केएल राहुल, रोहित शर्मा, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पंड्या, ऋषभ पंत, अक्षर पटेल, रविचंद्रन अश्विन, भुवनेश्वर कुमार, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह
इंग्लैंड की प्लेइंग-11: जोस बटलर, एलेक्स हेल्स, फिलिप सॉल्ट, बेन स्टोक्स, हैरी ब्रूक, लियाम लिविंगस्टोन, मोइन अली, सैम कुरेन, क्रिस जॉर्डन, क्रिस वॉॉक्स, आदिल रशीद
कप्तान रोहित शर्मा ने 27 रन तो बनाए लेकिन इसके लिए उन्होंने 28 गेंदों का सामना भी किया। सूर्यकुमार यादव भी केवल 14 रन का योगदान दे सके।
भारत ने 12वें ओवर तक 75 के स्कोर पर 3 विकेट गंवा दिए थे। विराट कोहली ने 40 गेंदों में 50 रनों की जुझारू पारी खेली दूसरे छोर से हार्दिक पांड्या ने 33 गेंदों में 63 रनों की धुआंधार पारी खेलते हुए भारत को 168 रनों के मजबूत स्कोर तक पहुंचाया लेकिन इंग्लैंड ने इसा आसानी से हासिल कर लिया। इंग्लैंड के लिए क्रिस जॉर्डन ने सबसे अधिक 3 विकेट हासिल किए थे।
इंग्लैंड ने इससे पहले 2010 में यह खिताब जीता था जबकि टी20 विश्व कप 2016 के फाइनल में उन्हें वेस्ट इंडीज के हाथों हार मिली थी।
दूसरी ओर, पाकिस्तान ने 2009 में टी20 विश्व कप की ट्रॉफी उठाई थी और यह उनका दूसरा फाइनल है। पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच एकदिवसीय विश्व कप 1992 का फाइनल भी इंग्लैंड में खेला गया था जहां इमरान खान की टीम ने इंग्लैंड को मात देकर ट्रॉफी उठाई थी।