जुबिली न्यूज़ डेस्क
भारत और इंग्लैंड के दूसरा टेस्ट मैच चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम पर खेला जा रहा है। इस मैच में भारतीय कप्तान विराट कोहली ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है। पहले तो उनका ये फैसला भारी पड़ता दिखा रहा था क्योंकि भारत ने जल्द ही टीम विकेट खो दिए। खुद विराट कोहली भी जीरो रन पर पवेलियन लौट गये।
73 वें ओवर में रोहित शर्मा 161 रन बनाकर आउट हुए। इसके अगले ही ओवर में अजिंक्य रहाणे (66) भी पवेलियन लौट गये। दोनों के बीच 162 रन की शानदार साझेदारी रही। भारत का स्कोर 79 ओवर में 265 /5 विकेट हो गया है। पंत और आश्विन क्रीज पर डटे हुए हैं।
बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया ने तीन विकेट बहुत ही जल्द खो दिए। जिसके बाद पारी को रोहित और रहाणे ने संभाला और एक सम्मानजनक स्कोर पर पहुंचा दिया है। कप्तान विराट कोहली बिना खाता खोले पवेलियन लौट गये हैं। इससे पहले भारत को दूसरे ओवर में पहला झटका लगा।
ओली स्टोन ने शुभमन गिल को एलबीडब्ल्यू आउट किया। शुभमन गिल बिना खाता खोले ही पवेलियन लौट गए हैं। वहीं रोहित शर्मा का लक इस टेस्ट में उनका साथ दे रहा हैं। उन्हें दो बार जीवनदान मिल चुका है।
इससे पहले बेन स्टोक्स ने उनका कैच छोड़ा दिया, वह स्लिप में ही खड़े थे, गेंद पूरी तरह कैरी नहीं की, लेकिन कैच असंभव नहीं था। गेंदबाज भी जैक लीच की जगह मोईन अली थे।
दूसरे टेस्ट मैच में टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन में कुछ बदलाव किए गए हैं। अक्षर पटेल को इस टेस्ट मैच में जगह मिली है।वह भारत के 302वें टेस्ट खिलाड़ी बन गए हैं। वहीं वाशिंगटन सुंदर की जगह कुलदीप यादव को भी प्लेइंग इलेवन में शामिल किया गया है।
इसके अलावा बुमराह को भी इस मैच में रेस्ट दिया गया है।उनकी जगह मोहम्मद सिराज को खिलाया गया है।वहीं, इंग्लैंड की टीम में भी कुछ बदलाव किये गये हैं।