जुबिली स्पेशल डेस्क
पहला टेस्ट मेें हार झेलने वाली भारतीय टीम की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही है। दरअसल दूसरे टेस्ट से पहले भारतीय टीम को स्टार ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा और मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज केएल राहुल चोटिल होने की वजह से टीम इंडिया से बाहर है जबकि दूसरे टेस्ट में विराट कोहली भी नहीं होंगे।
ऐसे में टीम इंडिया में तीन बदलाव देखने को मिल रहे हैं। अरसे से चर्चा में रहने वाले सरफराज खान को भारतीय टीम में शामिल किया गया है जबकि यूपी के ऑलराउंडर सौरभा कुमार को टीम इंडिया में शामिल किया गया है। इन दोनों के अलावा स्पिन ऑलराउंडर वाशिंगटन सुंदर को भी मौका दिया गया है। टेस्ट टीम में यूपी के उभरते हुए ऑलराउंडर सौरभ कुमार को टेस्ट टीम में शामिल किया है।उत्तर प्रदेश के बागपत के रहने वाले सौरभ उत्तर प्रदेश की टीम से खेलते है ।
सरफराज लगातार घरेलू क्रिकेट में रनों की बारिश कर रहे हैं। माना जा रहा है कि दूसरे टेस्ट में वो डेब्यू कर सकते हैं। भारतीय क्रिकेट टीम की चयन समिति ने सरफराज खान, सौरभ कुमार और वाशिंगटन सुंदर को दूसरे टेस्ट के लिए टीम इंडिया में शामिल किया है।
सौरभ के प्रदर्शन पर एक नजर
सौरभ ने अब तक फर्स्ट क्लास मुकाबले खेले हैं और 29.11 की औसत से 1572 रन बनाए हैं. इस दौरान उन्होंने 2 शतक और 8 अर्धशतक जड़े है जबकि गेंदबाजी की बात की जाये तो 196 विकेट चटकाये। उनका एक पारी में बेस्ट परफॉर्मेंस 32 रन देकर 7 विकेट रहा है. सौरभ 16 बार पांच और 6 बार 10 विकेट ले चुके हैं।
इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट के लिए टीम इंडिया
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, यशस्वी जायसवाल, श्रेयस अय्यर, केएस भरत (विकेटकीपर), ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, मुकेश कुमार, जसप्रीत बुमराह (उपकप्तान), आवेश खान, रजत पाटीदार, सरफराज खान, वाशिंगटन सुंदर और सौरभ कुमार।