Friday - 1 November 2024 - 6:08 AM

IND vs ENG : सरफराज को मिला मौका, UP के इस खिलाड़ी की भी टीम इंडिया में एंट्री

पहला टेस्ट मेें हार झेलने वाली भारतीय टीम की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही है। दरअसल दूसरे टेस्ट से पहले भारतीय टीम को स्टार ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा और मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज केएल राहुल चोटिल होने की वजह से टीम इंडिया से बाहर है जबकि दूसरे टेस्ट में विराट कोहली भी नहीं होंगे।

सरफराज लगातार घरेलू क्रिकेट में रनों की बारिश कर रहे हैं। माना जा रहा है कि दूसरे टेस्ट में वो डेब्यू कर सकते हैं। भारतीय क्रिकेट टीम की चयन समिति ने सरफराज खान, सौरभ कुमार और वाशिंगटन सुंदर को दूसरे टेस्ट के लिए टीम इंडिया में शामिल किया है।

सौरभ ने अब तक फर्स्ट क्लास मुकाबले खेले हैं और 29.11 की औसत से 1572 रन बनाए हैं. इस दौरान उन्होंने 2 शतक और 8 अर्धशतक जड़े है जबकि गेंदबाजी की बात की जाये तो 196 विकेट चटकाये। उनका एक पारी में बेस्ट परफॉर्मेंस 32 रन देकर 7 विकेट रहा है. सौरभ 16 बार पांच और 6 बार 10 विकेट ले चुके हैं।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com