Monday - 28 October 2024 - 10:22 AM

IND vs ENG: रोहित एजबेस्टन टेस्ट नहीं खेलेंगे, ये खिलाड़ी करेगा कप्तानी

जुबिली स्पेशल डेस्क 

टीम इंडिया अगले महीने की पहली तारीख से इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैचों की टेस्ट सीरीज के आखिरी मुकाबले में भिड़ने के लिए पूरी तरह से तैयार है लेकिन रोहित शर्मा कोरोना की चपेट में आ गए है।

रोहित पांचवें टेस्ट में खेल भी पाएंगे या नहीं , इसको लेकर सस्पेंस था लेकिन बीसीसीआई से मिली जानकारर के अनुसार रोहित की गैरमौजूदगी नें जसप्रीत बुमराह टीम के कप्तान होने वाले हैं। वहीं, जसप्रीत बुमराह उस टेस्ट में टीम इंडिया की कप्तानी करते दिखेंगे। सूत्रों के मुताबिक इस बात की जानकारी बुमराह को दे दी गई है।

दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन

भारत: शुभमन गिल, मयंक अग्रवाल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, हनुमा विहारी, ऋषभ पंत, रविंद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज.

इंग्लैंड: एलेक्स ली, जैक क्राउली, ओली पोप, जो रूट, जॉनी बेयरस्टो, बेन स्टोक्स (कप्तान), बेन फोक्स/सैम बिलिंग्स (विकेटकीपर), मैटी पॉट्स/जेमी ओवरटन, स्टुअर्ट ब्रॉड, जैक लीच, जेम्स एंडरसन.

भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा को लेकर बड़ी खबर आ रही है। दरअसल रोहित शर्मा कोरोना की चपेट में आ गए है। लीसेस्टरशायर के प्रैक्टिस मैच में रोहित शर्मा ने पहले दिन बैटिंग की थी लेकिन दूसरी पारी में वो बल्लेबाजी करने के लिए नहीं उतरे।

हालांकि उसके न उतरने पर कई तरह के सवाल उठ रहे थे लेकिन बीसीसीआई ने बताया है कि वे क्यों वार्मअप मैच में बल्लेबाजी नहीं करने उतरे।वहीं, शनिवार 25 जून को उनका रैपिड एंटीजन टेस्ट हुआ था, जिसमें वे पॉजिटिव पाए गए हैं। बीसीसीआई की माने तो अब वो पूरी तरह मेडिकल टीम की निगरानी में हैं।

अगर वो फिट नहीं हो पाते हैं और रोहित शर्मा की आरटी-पीसीआर टेस्ट रिपोर्ट भी पॉजिटिव आती है तो फिर ये टीम इंडिया के लिए बड़ा झटका साबित हो सकता है, क्योंकि वे 1 जुलाई से होने वाले टेस्ट मैच से बाहर हो सकते हैं।

इससे पहले आर अश्विन भी कोरोना की चपेट में आ गए थे। हालांकि अब वो पूरी तरह से ठीक है। अब देखना होगा कि रोहित अगर नहीं खेलते हैं तो उनकी जगह बीसीसीआई किसको मौका दिया जा जायेगा और टीम की कमान किसको सौंपी जायेगी।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com