जुबिली स्पेशल डेस्क
भारत और इंग्लैंड के बीच दूसरा क्रिकेट टेस्ट चेन्नई के चेपॉक स्टेडियम में शुरू हो गया है। टेस्ट के पहले दिन भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए छह विकेट पर 300 रन बनाकर मेहमान इंग्लैंड के लिए मुश्किले बढ़ा दी है।
दरअसल चेपॉक की टर्निंग पिच पर इंग्लैंड के लिए बल्लेबाजी करना आसान नहीं होगा। दरअसल भारत इस मुकाबले में तीन स्पिनर के साथ उतरा है।
आर अश्विन, अक्षर पटले और कुलदीप यादव इस पिच पर खतरनाक साबित हो सकते हैं। हालांकि भारत ने रोहित शर्मा (161) और उप कप्तान रहाने (67) रन की पारी के बदौलत रन का 300 आंकड़ा छू लिया है।
पिच को देखते हुए भारत मजबूत स्थिति में नजर आ रहा है। मैच के दूसरे दिन सबकी नजरे पंत पर होगी जो इस समय 33 रन बनाकर नाबाद है।
https://twitter.com/BCCI/status/1360501451512975360?s=20
इससे पूर्व भारतीय टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। हालांकि भारत की शुरुआत काफी खराब रही और सलामी बल्लेबाज शुभम गिल खाता भी नहीं खोल सके और स्टोन ने उनको आउट कर पॉवेलियन भेज दिया।
इसके बाद पुजारा को जैक लीच ने स्लिप में बेन स्टोक्स के हाथों कैच कराकर आउट किया। पुजारा ने केवल 21 रन का योगदान ही दे सके।
☝️ Cheteshwar Pujara
☝️ Virat KohliIndia have lost two big wickets in back-to-back overs! #INDvENG | https://t.co/DSmqrU68EB pic.twitter.com/HNFJNJLMDL
— ICC (@ICC) February 13, 2021
विराट कोहली को मोइन अली ने क्लीन बोल्ड कर दिया है। विराट खाता भी नहीं खोल सके। दूसरी ओर हिटमैन के नाम से मशहूर रोहित ने करियर का सातवां टेस्ट शतक लगाया।
उन्होंने 231 गेंदों का सामना करके 18 चौके और 2 छक्के की मदद से 161 रन की अहम पारी खेली है। रोहित ने रहाणे के साथ चौथे विकेट के लिए 310 गेंदों में 162 रन की अहम साझेदारी कर भारत को संकट से बाहर निकाल लिया है।
कल अगर भारत 350 से ज्यादा का स्कोर इस विकेट पर बनाता है तो इंग्लैंड के लिए टेस्ट बचाना काफी मुश्किल हो सकता है।
ऐसे में उम्मीद की जा रही है कल पंत अगर इसी अंदाज में खेलते रहे तो भारत 400 तक पहुंच सकता है। ऐसे में इंग्लैंड के बल्लेबाजों के लिए आर अश्विन, कुलदीप यादव और अक्षर पटेल का सामना करना आसान नहीं होगा।