Tuesday - 29 October 2024 - 4:59 AM

IND Vs ENG : गुलाबी गेंद से उम्मीदों का चिराग जलाने उतरेंगी TEAM INDIA

जुबिली स्पेशल डेस्क

अहमदाबाद। भारत और इंग्लैंड के बीच बुधवार से अहमदाबाद तीसरा टेस्ट मुकाबला शुरू हो रहा है। मोटेरा के नये स्टेडियम में दिन रात्रि टेस्ट मैच मुकाबले में गुलाबी गेंद से ये मैच खेला जायेगा । ऐसे में दोनों टीमों की नजरे जीत पर होगी।

दरअसल आईसीसी टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचने के लिए अगले दो टेस्ट दोनों टीमों के लिए काफी अहम माना जा रहा है। ऐसे में गुलाबी गेंद से उम्मीदों को जिंदा रखने के लिए दोनों टीमों सर्वश्रेष्ठ क्रिकेट खेलती नजर आयेगी।

चेन्नई में खेले गए दो टेस्ट मुकाबले में दोनों टीमों ने 1-1 जीत दर्ज कर सीरीज को और रोमांचक बना दिया है। अब देखना होगा कि लॉर्ड्स में विश्व चैंपियनशिप में कौन सी टीम न्यूजीलैंड के खिलाफ उतरेगी।

ये भी पढ़ें लखनऊ में महिलाओं के जरिए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट की होगी वापसी

ऐसे पहुंच सकते हैं फाइनल में

अगर टेस्ट ड्रॉ होता है तो ऑस्ट्रेलिया को फाइनल में इंट्री मिल जायेगी। भारत को यह सीरीज 2-1 या फिर 3-1 से जीत दर्ज करनी होगी तभी उसको फाइनल में खेलने का मौका मिलेगा।

ये भी पढ़ें  IPL 2021 : तो फिर इन मैदानों पर हो सकते हैं मैच !

ये भी पढ़ें TEST के बाद वन डे और T-20 में हो सकती है इस खिलाड़ी की वापसी

ये भी पढ़ें:  IPL 2021 : 292 खिलाड़ियों की होगी नीलामी, देखें पूरी लिस्ट

दूसरी ओर इंग्लैंड को 3-1 से जीत दर्ज करनी होगी तभी फाइनल में उसको जगह मिलेगी। अगर इंडिया में डे-नाइट टेस्ट मैच की बात की जाय  तो इससे पहले  कोलकाता में भारत और बांग्लादेश के बीच दिन रात्रि टेस्ट खेला गया था ।

 

गुलाबी गेंद : दोनों टीमों को संभल खेलना होगा

बात अगर गुलाबी गेंद की जाये तो यह अन्य गेंद के मुकाबले ज्यादा स्विंग लेती है। इतना ही नहीं इस गेंद में ज्यादा तेजी भी होती है। गुलाबी गेंद से टेस्ट मैचों का इतिहास छह साल पुराना है और इन टेस्टों में तेज गेंदबाजों का दबदबा रहा है। डे-नाइट टेस्ट मैच में तेज गेंदबाजों ने  354 विकेट हासिल किया है , वही  स्पिनरों ने 35.38 के औसत से 115 विकेट लिए हैं।

पिच पर होगी सबकी नजरे

मोटेरा का नया विकेट कैसा बर्ताव करेगी ये अभी किसी को पता नहीं है। ऐसे में अंतिम 11 का सही चुनाव करना भी बड़ी चुनौती साबित हो सकता है। टीम में उमेश यादव की वापसी हो रही है लेकिन वो खेलेगे या नहीं ये अभी तय नहीं है।

ये भी पढ़ें:  317 रनों से टीम इंडिया ने जीता दूसरा टेस्ट, ये रहे मैच के हीरो

ये भी पढ़ें:  UP की इस बेटी ने हासिल किया ओलम्पिक का टिकट

https://twitter.com/BCCI/status/1364187184597667841?s=20

इस टेस्ट में ईशांत पर सबकी नजरे होगी क्योंकि वो अपने करियर का 100 वां मुकाबला खेलने जा रहे हैं। बुमाराह की वापसी हो सकती है। इंग्लैंड के पास जेम्स एंडरसन और स्टुअर्ट ब्रॉड से उम्मीदे होगी।

डे नाइट टेस्ट पर खिलाडिय़ों का ये कहना है

इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन मानते हैं कि दिन रात्रि टेस्ट में स्विंग की ज्यादा भूमिका नहीं होगी जबकि भारतीय ओपनर रोहित शर्मा का कहना है कि शाम के समय फ्लड लाइट्स के जलने के वक्त बल्लेबाजी करना ज्यादा चुनौतीपूर्ण होगा। ओस का रोल भी काफी अहम होने जा रहा है। ओस की वजह से गेंदबाजों की थोड़ी परेशानी उठानी पड़ सकती है।

https://twitter.com/BCCI/status/1364163697208295429?s=20

 

टीम इंडिया का संभावित प्लेइंग XI

रोहित शर्मा, शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, अजिंक्य रहाणे, ऋषभ पंत, हार्दिक पांड्या, आर अश्विन, अक्षर पटेल, ईशांत शर्मा, जसप्रीत बुमराह।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com