जुबिली स्पेशल डेस्क
लंदन। कप्तान जो रुट (नाबाद 180) के जोरदार शतक की बदौलत इंग्लैंड ने भारत के खिलाफ दूसरे क्रिकेट टेस्ट मैच के तीसरे दिन शनिवार को पहली पारी में 391 रन बनाकर अपनी स्थिति को मजबूत कर लिया है।
भले ही तीसरे दिन इंग्लैंड के लिए ठीक कहा जा रहा है लेकिन टेस्ट मैच भारत की पकड़ में है। अगर चौथे दिन भारतीय बल्लेबाजों ने जिम्मेदारी से बल्लेबाजी की तो इस टेस्ट में भारत करिश्मा कर सकता है।
हालांकि इंग्लैंड को केवल 27 रन की मामूली बढ़त हासिल हुई है। भारत की तरफ से मोहम्मद सिराज ने चार विकेट चटकाये जबकि ईशांत शर्मा ने तीन व मोहम्मद शमी को दो विकेट मिला है।
इंग्लैंड के कप्तान जो रुट के लिए यह टेस्ट बेहद खास रहा है। उन्होंने अपने 107वें टेस्ट में अपनी पारी का 113वां रन बनाने के साथ ही 9000 टेस्ट रन बनाने वाले खिलाड़ी बन गए है।
इसके साथ ही इस उपलब्धि पर सबसे तेजी से पहुंचने वाले वह दूसरे बल्लेबाज बन गए हैं। उन्होंने पदार्पण करने के बाद से 3167 दिनों में 9000 रन पूरे किये हैं। इंग्लैंड के पूर्व बल्लेबाज एलिस्टेयर कुक ने 9000 टेस्ट रन पूरे करने के लिए पदार्पण टेस्ट के बाद से 3380 दिन लिए थे।
इससे पूर्व इससे पूर्व भारत ने पहली पारी में 364 बनाये थे। इंग्लैंड के कप्तान जो रूट 321 गेंदो में 18 चौकों की मदद से 180 रन नाबाद पारी खेली है जबकि जॉनी बेयरस्टो ने 57 रनों का योगदान दिया है। हालांकि रुट का साथ अन्य बल्लेबाज नहीं दे सके।
तीसरे दिन का स्कोरबोर्ड
- भारत (पहली पारी) 364
- इंग्लैंड पहली पारी रोरी बर्न्स पगबाधा बो शमी- 49
- डोमिनिक सिबली का राहुल बो सिराज-11
- हसीब हमीद बो सिराज- 00
- जो रुट नाबाद- 180
- जानी बेयरस्टो का विराट बो सिराज-57
- जोस बटलर बो इशांत- 23
- मोईन अली का विराट बो इशांत-27
- सैम करे न का रोहित बो इशांत-00
- ओली रॉबिन्सन पगबाधा बो सिराज- 06
- मार्क वुड रन आउट-05
- जेम्स एंडरसन बो शमी-00
- अतिरिक्त: 33
- कुल:128 ओवर में 391
- विकेट पतन :1-23, 2-23, 3-108, 4-229, 5-283,6-341, 7-341, 8-357, 9-371, 10-391
- गेंदबाजी : इशांत शर्मा 24-4-69-3
- जसप्रीत बुमराह 26-6-79-0
- मोहम्मद शमी 26-3-95-2
- मोहम्मद सिराज 30-4-94-4
- रवींद्र जडेजा 22-1-43-0