जुबिली स्पेशल डेस्क
चेन्नई। करिश्माई ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन (43 रन पर पांच विकेट) की घूमती हुई गेंदों के आगे मेहमान इंग्लैंड की टीम भारत के खिलाफ दूसरे क्रिकेट टेस्ट के दूसरे दिन रविवार को 134 रन के स्कोर पर लुढ़क गई है।
इसके साथ ही भारतीय टीम को पहली पारी में 195 रन की बड़ी बढ़त मिल गई है। इससे पूर्व भारत की पहली 329 रन खत्म हो गई। दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक भारत ने दूसरी पारी में एक विकेट खोकर 54 रन बना लिए हैं।
इसके साथ ही भारत के पास अब कुल 249 रन की बढ़त हो गई है। भारत ने कल के स्कोर पर 300 रन से आगे खेलना शुरू किया था लेकिन उसकी पूरी टीम 29 रन जोड़ते हुए 329 खत्म हो गई।
यह भी पढ़े : IND vs ENG : चेपॉक की टर्निंग पिच पर ‘हिटमैन’ का ये शतक इसलिए है अहम
इसके बाद जब इंग्लैंड बल्लेबाजी करने आई तो उसकी हालत तब और ज्यादा खराब हो गई जब लंच तक अपने चार विकेट मात्र 39 रन गवां दिये।
आर अश्विन की घूमती हुई गेंदों के आगे इंग्लैंड के बल्लेबाज बेबस नजर आये। इसका नतीजा यह रहा कि चायकाल तक उसने अपने आठ विकेट केवल 106 रन पर गवां दिया था।
यह भी पढ़े : IND VS ENG : अब भारतीय बल्लेबाजों को देना होगा जवाब
ऑफ स्पिनर अश्विन ने स्टुअर्ट ब्रॉड को बोल्ड कर इंग्लैंड की पारी का अंत कर दिया। अश्विन ने 23.5 ओवर में 43 रन पर पांच विकेट। इसके साथ ही अश्विन ने 29वीं बार पारी में पांच विकेट झटके हैं।
Test debut ✅
Massive maiden wicket 👌
Excitement to play the 3rd Test in Ahmedabad 👏@cheteshwar1 interviews @akshar2026 about his emotions on donning the whites and more – by @RajalArora. @Paytm #TeamIndia #INDvENGWatch the full interview 🎥 👉 https://t.co/EQ6ghZJq9M pic.twitter.com/1NL168fofI
— BCCI (@BCCI) February 14, 2021
तेज गेंदबाज इशांत शर्मा अक्षर ने क्रमश: दो-दो विकेट चटकाये जबकि सिराज ने एक विकेट लिए। हालांकि कुलदीप यादव को विकेट नहीं मिला। दूसरे दिन आखिरी सत्र में शुभमन गिल का विकेट भारत ने खो दिया है।
https://twitter.com/BCCI/status/1360922274581204994?s=20
गिल 28 गेंदों में 14 रन बनाकर लेफ्ट आर्म स्पिनर जैक लीच का शिकार बने। दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक रोहित शर्मा 25 व पुजारा सात रन बनाकर मैदान पर डटे हुए है।
इंग्लैंड की तरफ से विकेटकीपर बेन फोक्स ने 107 गेंदों में चार चौकों की मदद से सबसे ज्यादा 42 रन का योगदान दिया है। इसके आलावा अन्य बल्लेबाजों ने पूरी तरह से निराश किया है।