जुबिली स्पेशल डेस्क
नई दिल्ली। जोस बटलर (83) व जॉनी बेयरस्टो (40) रन की पारी के बदौलत इंग्लैंड ने पांच मैचों की टी-20 सीरीज के तीसरे मुकाबले में भारत को आठ विकेट पराजित कर सीरीज में 2-1 की अहम बढ़त बना ली है।
अहमदाबाद में नरेंद्र मोदी स्टेडियम में दर्शकों के बिना खेले गए इस मुकाबले में भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में छह विकेट पर 156 रन का मामूली स्कोर बनाया। जवाब में इंग्लैंड की टीम ने 18.2 ओवर में दो विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया।
भारत की खराब शुरुआत
इससे पूर्व इंग्लैंड के कप्तान ऑयन मॉर्गन, ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया और यह फैसला सही साबित होता दिखा भी। केएल राहुल बगैर खाता खोले मार्क वुड की गेंद पर बोल्ड हो गए। इसके बाद फॉर्म चल रहे इशान किशन भी कोई खास कमाल नहीं कर सके और क्रिस जॉर्डन ने चार रन के योग पर जोस बटलर हाथो कैच आउट कराकर पावेलियन भेज दिया। दूसरी ओर रोहित शर्मा केवल 15 रन ही बना सके।
विराट ने जड़ा अर्धशतक
भारतीय टीम ने पावरप्ले में ही केएल राहुल, रोहित शर्मा और ईशान किशन के रूप में तीन अहम विकेट खो दिए थे लेकिन इसके बाद विराट कोहली ने पंत के साथ मिलकर फिर से भारतीय पारी को पटरी पर लाने की कोशिश की लेकिन 64 रन पर पंत के रूप में भारत को चौथा झटका लग गया। ‘
विराट कोहली ने 46 गेंदों पर आठ चौके और चार छक्कों की मदद से 77 रन की अहम पारी खेली। उनकी पारी के बदौलत भारत ने छह विकेट पर 156 रन बनाये।
हालांकि दूसरे छोर पर लगातार विकेट गिरते रहे। श्रेयस अय्यर के रूप में भारत को 86 रन पर 5वां झटका लगा लेकिन हार्दिक पंड्या ने 17 रन बनाकर विराट का अच्छा साथ दिया।
इंग्लैंड : जेसन रॉय, जोस बटलर, डेविड मलान, जॉनी बेयरस्टो, ऑयन मॉर्गन, बेन स्टोक्स, सैम कुरेन, क्रिस जॉर्डन, जोफ्रा आर्चर, आदिल राशिद, मार्क वुड
भारत: ईशान किशन, रोहित शर्मा, केएल राहुल, विराट कोहली, ऋ षभ पंत, श्रेयस अय्यर, हार्दिक पंड्या, वाशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, भुवनेश्वर कुमार और युजवेंद्र चहल