Saturday - 2 November 2024 - 6:27 AM

IND vs ENG : एजबेस्टन में इस वजह से निकल गई जीती हुई बाजी हाथ से

  इंग्लैंड के खिलाफ मिली इस हार के बाद कप्तान बुमराह निराश नजर आए और हार का जिम्मेदार बारिश को ठहराया 

जुबिली स्पेशल डेस्क

नई दिल्ली। जो रुट (नाबाद 142) और जानी बेयरस्टो (नाबाद 114) के शानदार शतकों और उनके बीच चौथे विकेट के लिए 269 रन की नाबाद साझेदारी के सहारे इंग्लैंड ने भारत को पांचवें टेस्ट के पांचवें दिन मंगलवार को सुबह के सत्र में सात विकेट से हराकर पांच मैचों की सीरीज में 2-2 से बराबरी कर ली।

इंग्लैंड ने 378 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए तीन विकेट पर 259 रन से आगे खेलना शुरू किया और तीन विकेट पर 378 रन बनाकर ऐतिहासिक जीत अपने नाम की।

अगर देखा जाये जिस मैच में शुरुआती तीन दिनों में भारत का पलड़ा भारी लग रहा था उसी मैच के चौथे और पांचवे दिन पूरी बाजी पलट गई और इंग्लैंड अब जीत हासिल कर ली।

इस टेस्ट मैच में भारत ने इंग्लैंड को जीत के लिए 378 रनों का बड़ा लक्ष्य दिया है लेकिन इंग्लैंड अब इसे आसान बनाते मैच पांचवें दिन 3 विकेट गंवा कर 378रन बनाकर मैच और सीरीज भी बराबरी कर ली।

इन वजहों से गंवाया मैच

इस मैच में आर अश्विन का प्लेइंग XI में नहीं शामिल किया जिसका टीम को नुकसान उठाना पड़ा है। वही टीम का टॉप आर्डर पूरी तरह से फ्लॉप रहा। इतना ही नहीं खराब फील्डिंग की वजह से इंग्लैंड की वापसी का मौका मिल गया। दूसरी पारी में बैटिंग को लेकर ढ़ीला रवैया भी टीम को नुकसान पंहुचा गया।

हालांकि मैच के चौथे दिन एक खिलाड़ी की गलती की वजह से टीम इंडिया जीत हुई बाजी हारती हुई नजर आ रही है। इंग्लैंड की दूसरी पारी के दौरान 38वें ओवर में मोहम्मद सिराज गेंदबाजी के लिए आए। मोहम्मद सिराज के इस ओवर की चौथी गेंद पर हनुमा विहारी ने स्लिप में इंग्लैंड के खतरनाक बल्लेबाज जॉनी बेयरस्टो का कैच टपका दिया। जॉनी बेयरस्टो उस समय 14 रन पर बल्लेबाजी कर रहे थे।

हनुमा विहारी अगर उस कैच को पकड़ लेते तो जॉनी बेयरस्टो 72 रनों की पारी नहीं खेल पाते। हालांकि मैच के चौथे दिन एक खिलाड़ी की गलती की वजह से टीम इंडिया जीत हुई बाजी हारती हुई नजर आ रही है।

इंग्लैंड की दूसरी पारी के दौरान 38वें ओवर में मोहम्मद सिराज गेंदबाजी के लिए आए। मोहम्मद सिराज के इस ओवर की चौथी गेंद पर हनुमा विहारी ने स्लिप में इंग्लैंड के खतरनाक बल्लेबाज जॉनी बेयरस्टो का कैच टपका दिया।

जॉनी बेयरस्टो उस समय 14 रन पर बल्लेबाजी कर रहे थे।हनुमा विहारी अगर उस कैच को पकड़ लेते तो जॉनी बेयरस्टो 72 रनों की पारी नहीं खेल पाते।

स्कोरबोर्ड

  • भारत (पहली पारी) 416
  • इंग्लैंड (पहली पारी) 284
  • भारत (दूसरी पारी) 245
  • इंग्लैंड दूसरी पारी (लक्ष्य: 378 रन)

ऐलेक्स लीस रन आउट  56
ज़ैक क्रॉली बो बुमराह 46
ऑली पोप का पंत बो बुमराह   0
जो रूट अविजित 142
जॉनी बेयरस्टो अविजित  114
अतिरिक्त: 20
कुल: 76.4 ओवर में 378/3
विकेट पतन: 1-107 , 2-107 , 3-109
गेंदबाज़ी
जसप्रीत बुमराह 17-1-74-2
मोहम्मद शमी 15-2-64-0
रवींद्र जाडेजा 18.4-3-62-0
मोहम्मद सिराज 15-0-98.-0
शार्दुल ठाकुर 11-0-65-0

चेतेश्‍वर पुजारा (66) और ऋषभ पंत (53) के शानदार अर्धशतकों से भारत ने इंग्लैंड के खिलाफ पांचवें टेस्ट के चौथे दिन सोमवार को दूसरी पारी में 245 टीम बनाये और मेजबान टीम के सामने जीत के लिए 378 रन का लक्ष्य रखा जिसका पीछा करते हुए इंग्लैंड ने चायकाल तक एक विकेट खोकर 107 रन बना लिए हैं और अभी उसे 271 रन की जरूरत है।

चेतेश्‍वर पुजारा (66) और ऋषभ पंत (53) के शानदार अर्धशतकों से भारत ने इंग्लैंड के खिलाफ पांचवें टेस्ट के चौथे दिन सोमवार को दूसरी पारी में 245 टीम बनाये और मेजबान टीम के सामने जीत के लिए 378 रन का लक्ष्य रखा जिसका पीछा करते हुए इंग्लैंड ने चायकाल तक एक विकेट खोकर 107 रन बना लिए हैं और अभी उसे 271 रन की जरूरत है।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com