- अजिंक्य रहाणे 77 टेस्ट की 130 पारियों में 40 की औसत से 4742 रन बना चुके हैं
- 12 शतक और 24 अर्धशतक लगाया है
- रहाणे की जगह चौथे टेस्ट में सूर्यकुमार यादव को मौका मिल सकता है
- चौथा टेस्ट ओवल मैदान पर 2 सितंबर से खेला जाना है
जुबिली स्पेशल डेस्क
भारत और इंग्लैंड के बीच इस समय टेस्ट सीरीज चल रही है। दोनों देशों के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिल रही है। जहां एक ओर भारत ने एक टेस्ट जीते हैं तो दूसरी ओर इंग्लैंड ने तीसरे टेस्ट में बाजी मारकर सीरीज 1-1 की बराबरी कर ली है।
हालांकि भारत की टीम तीसरे टेस्ट में हारी है तो उसकी बल्लेबाजी पर सवाल उठ रहे हैं। इस सीरीज में अब तक टॉप ऑर्डर उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन नहीं कर सका है।
आलम तो यह है कि विराट से लेकर रहाणे का बल्ला खामोशी की चादर ओढ़ा हुआ है। कहा जा रहा है कि चौथे टेस्ट के लिए टीम इंडिया की बल्लेबाजी क्रम में बदलाव देखने को मिल सकते हैं और रहाणे की टीम से छुट्टी हो सकती है।
यह भी पढ़े : विकलांगता की सीमाओं में हमे बंधे रहना मंजूर नहीं, मंजिल तो हम पा लेंगे मंजिल हम से दूर नहीं
यह भी पढ़े : IND vs ENG : लॉर्ड्स TEST के हीरो क्यों हुए लीड्स में जीरो
अगर बात रहाणे की बल्लेबाजी की जाये तो मौजूद सीरीज में पूरी तरह से फ्लॉप साबित हुए है। अजिंक्य रहाणे को 5 पारियों में बल्लेबाजी का मौका मिला है। वे 4 पारियों में 20 रन का आंकड़ा नहीं छू सके हैं।
नॉटिंघम में उन्होंने 5 रन का योगदान दिया जबकि लॉर्ड्स टेस्ट में रहाणे ने 1 और 61 रन बनाये। इसके आलावा तीसरे टेस्ट में 18 और 10 रन का योगदान दे सके। ऐसे में अटकले तेज हो गई है कि चौथे टेस्ट से उनको बाहर किया जा सकता है। ऐसे में उपकप्तानी रोहित शर्मा को सौंपी जा सकती है।