Wednesday - 12 February 2025 - 11:45 PM

IND vs ENG : गिल के बाद गेंदबाजों का कहर… 13 साल बाद भारत ने किया ये कारनामा

जुबिली स्पेशल डेस्क

शुभमन गिल (112) और श्रेयस अय्यर (78) की तूफानी पारी के बाद भारतीय गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन की बदौलत भारत ने बुधवार को तीसरे और अंतिम वन डे मुकाबले में इंग्लैंड को 142 रन से पराजित कर तीन मैचों की सीरीज 3-0 से जीतकर 13 साल बाद भारतीय टीम ने इंग्लैंड को किया क्लीन स्वीप किया। नरेन्द्र मोदी स्टेडियम पर भारत ने पहले खेलते हुये 356 रन का बड़ा स्कोर बनाकर इंग्लैंड टीम पर अच्छा खासा दबाव बना डाला। इंग्लैंड की टीम ने 34.2 ओवर में 214 रन ही बना सकी।

Shubman Gill celebrates his seventh ODI century•Feb 12, 2025•AFP/Getty Images

भारत की इंग्लैंड के खिलाफ सबसे बड़ी वनडे जीत (रनों के हिसाब से)

  • 158 रन – राजकोट, 2008
  • 142 रन – अहमदाबाद, 2025
  • 133 रन – कार्डिफ, 2014
  • 127 रन – कोच्चि, 2013
  • 126 रन – हैदराबाद, 2011

इंग्लैंड टीम के लिए गस एटकिंसन और टॉम बैंटन ने बराबर 38-38 रन का योगदान। वहीं बेन डकेट ने 34, जो रूट ने 24 और फिल सॉल्ट ने 23 रन रन का योगदान। भारत की तरफ सें अर्शदीप सिंह, हर्षित राणा, अक्षर पटेल और हार्दिक पंड्या ने 2-2 विकेट चटकाये। स्पिनर वॉशिंगटन सुंदर और कुलदीप यादव को भी 1-1 हासिल किये।

भारतीय टीम का स्कोरकार्ड: (356/10, 50 ओवर)

बल्लेबाज विकेट रन
रोहित शर्मा कैच सॉल्ट, बोल्ड मार्क वुड 1
विराट कोहली कैच सॉल्ट, बोल्ड आदिल राशिद 52
शुभमन गिल बोल्ड आदिल राशिद 112
श्रेयस अय्यर कैच सॉल्ट, बोल्ड आदिल राशिद 78
हार्दिक पंड्या बोल्ड आदिल राशिद 17
अक्षर पटेल कैच बैंटन, बोल्ड जो रूट 13
केएल राहुल LBW साकिब महमूद 40
हर्षित राणा कैच बटलर, बोल्ड गस एटकिंसन 13
वॉशिंगटन सुंदर कैच ब्रूक, बोल्ड मार्क वुड 14
अर्शदीप सिंह रनआउट 2
कुलदीप यादव नॉटआउट 1*
विकेट पतन: 6-1 (रोहित शर्मा, 1.1 ओवर), 122-2 (विराट कोहली, 18.6 ओवर), 226-3 (शुभमन गिल, 34.3 ओवर), 255-4 (श्रेयस अय्यर, 38.2 ओवर), 289-5 (हार्दिक पंड्या, 40.6 ओवर), 307-6 (अक्षर पटेल, 43.5 ओवर), 333-7 (केएल राहुल, 46.4 ओवर), 353-8 (हर्षित राणा, 48.6 ओवर), 353-9 (वॉशिंगटन सुंदर, 49.3 ओवर), 356-10 (अर्शदीप सिंह, 50 ओवर)

इंग्लैंड की पारी का स्कोरकार्ड: (214 रन, 34.2 ओवर)

बल्लेबाज विकेट रन
बेन डकेट कैच रोहित, बोल्ड अर्शदीप सिंह 34
फिल सॉल्ट कैच अक्षर, बोल्ड अर्शदीप सिंह 23
टॉम बैंटन कैच राहुल, बोल्ड कुलदीप यादव 38
जो रूट बोल्ड अक्षर पटेल 24
जोस बटलर बोल्ड हर्षित राणा 6
हैरी ब्रूक बोल्ड हर्षित राणा 19
लियाम लिविंगस्टोन बोल्ड वॉशिंगटन सुंदर 9
आदिल राशिद बोल्ड हार्दिक पंड्या 0
मार्क वुड बोल्ड हार्दिक पंड्या 9
गस एटकिंसन बोल्ड अक्षर पटेल 38

विकेट पतन: 60-1 (बेन डकेट, 6.2 ओवर), 80-2 (फिल सॉल्ट, 8.4 ओवर), 126-3 (टॉम बैंटन, 17.6 ओवर), 134-4 (जो रूट, 20.2 ओवर), 154-5 (जोस बटलर, 24.1 ओवर), 161-6 ( हैरी ब्रूक, 26.6 ओवर), 174-7 ( लियाम लिविंगस्टोन, 29.3 ओवर), 175-8 ( आदिल राशिद, 30.3 ओवर), 193-9 ( मार्क वुड, 32.1 ओवर), 214-10 ( गस एटकिंसन, 34.2 ओवर).

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com