- IND vs ENG, 4th Test, Day 1
- भारत की पहली पारी 191 रनों पर सिमट गई है
- भारत की ओर से शार्दुल ठाकुर ने सबसे ज्यादा 57 रन बनाए
- कप्तान कोहली ने 50 रनों की पारी खेली
- इंग्लैंड के लिए वोक्स ने 4, रॉबिन्सन ने 3 और एंडरसन और ओवरटन ने 1-1 विकेट अपने नाम किया
- इंग्लैंड ने स्टंप्स तक 3 विकेट के नुकसान पर 53 रन बनाए हैं
- मलान 26 और ओवरटन 1 रन पर नाबाद लौटे
जुबिली स्पेशल डेस्क
भारत और इंग्लैंड के बीच चौथा टेस्ट शुरू हो गया है। हालांकि तीसरे टेस्ट की तरह भारतीय टीम यहां भी पहले बल्लेबाजी करने उतरी लेकिन एक बार फिर भारतीय बल्लेबाजों ने निराश किया है।
इसका नतीजा यह रहा कि टीम इंडिया मैच के पहले ही दिन केवल 191 रन के स्कोर पर लुढक़ गई है। जवाब में पहले दिन का खेल खत्म होने तक भारत ने इंग्लैंड के तीन बल्लेबाजों को पावेलियन भेजकर अपनी उम्मीदों को अभी जिंदा रखा है।
इंग्लैंड ने दिन खेल खत्म होने तक 53 रन पर तीन विकेट खो दिया है। भारत की तरफ बुमराह ने दो व उमेश यादव ने एक विकेट चटकाये। इंग्लैंड की ओर से टीम में दो बदलाव किए गए हैं।
जॉस बटलर और सैम करेन की जगह ओली पोप और क्रिस वोक्स को प्लेइंग इलेवन (एकादश) में शामिल किया गया है। वहीं भारतीय एकादश में भी दो बदलाव किए गए हैं। ईशांत शर्मा और मोहम्म्द शमी की जगह उमेश यादव और शार्दुल ठाकुर टीम में आए हैं।
इससे पूर्व इंग्लैंड के कप्तान जो रूट ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का बड़ा फैसला किया। भारत की शुरुआत काफी खराब रही और उसके तीन विकेट जल्दी-जल्दी गिर गए।
लंच तक टीम इंडिया ने अपने तीन विकेट केवल 54 रन पर खो दिया था। जिसमें उसने रोहित शर्मा, लोकेश राहुल और चेतेश्वर पुजारा के रूप में तीन विकेट खोए हैं।
रोहित क्रिस वोक्स, राहुल ओली रॉबिंसन और पुजारा जेम्स एंडरसन का शिकार बने। इंग्लैंड ने इन तीनों गेंदबाजों ने क्रमश: पांच, आठ और आठ ओवर में एक-एक विकेट लिया है।
क्रैग ओवर्टन ने भी चार ओवर डाले हैं। हालांकि विराट कोहली ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 50 रन का योगदान दिया लेकिन उनके आउट होने के बाद भारतीय बल्लेबाजी कमजोर रही लेकिन ठाकुर ने कमाल की आक्रामक पारी खेलते हुए मात्र 36 गेंदों में सात चौके और तीन छक्के जड़ते हुए 57 रन ठोके जिससे भारत 61.3 ओवर में 191 रन के सम्मानजन एक स्कोर पर पहुंच गया।
चायकाल से कुछ ही देर पहले छठे विकेट के रूप में अजिंक्य रहाणे (14) पवेलियन लौटे. वहीं, बड़ा झटका कप्तान विराट कोहली (50) के रूप में लगा, जो अर्द्धशतक बनाकर रॉबिंसन की गेंद पर विकेटकीपर बैर्यस्टो के हाथों लपके गए…
इंग्लैंड: जो रूट (कप्तान), रोरी बर्न्स, हसीब हमीद, डेविड मलान, जॉनी बेयरस्टो, ओली पोप, मोईन अली, क्रिस वोक्स, क्रैग ओवर्टन, ओली रॉबिन्सन, जेम्स एंडरसन।
भारत : विराट कोहली (कप्तान), अजिंक्य रहाणे, रोहित शर्मा, चेतेश्वर पुजारा, लोकेश राहुल, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, उमेश यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज।