जुबिली स्पेशल डेस्क
भारत और इंग्लैंड के बीच तीसर टी-20 मुकाबला मंगलवार को शाम सात बजे से खेला जायेगा लेकिन इस मुकाबले में दर्शकों की एंट्री नहीं होगी।
दरअसल कोरोना के मामले को देखते हुए भारतीय क्रिगकेट कट्रोल बोर्ड ने बड़ा फैसला लेते हुए सीरीज के बाकी मैचों को बगैर दर्शक के आयोजित करने की बात कही है।
इससे पहले 50 प्रतिशत दर्शक स्टेडियम में मौजूद थे लेकिन अब ऐसा नहीं होगा। बताया जा रहा है कि तीसरे टी-20 मैच के लिए 40 हजार से ज्यादा टिकट पहले ही बिक गए थे लेकिन अब टिकट के पैसे वापस करने का फैसला किया गया है।
उधर तीसरे टी-20 मुकाबले में एक बार फिर भारत इंग्लैंड के खिलाफ जीत के लिए उतरेगा। दोनों देशों के बीच अब तक 16 टी-20 मुकाबले खेले जा चुके हैं और दोनों टीमों ने आठ-आठ मुकाबला जीता है। बात भारतीय जमीन की जाये तो यहां पर कुल आठ दोनों टीमें आमने-सामने रही है।
जानकारी के मुताबिक इस मुकाबले में रोहित शर्मा की टीम में वापसी हो सकती है। इससे पहले दो मैचों में उनको आराम दिया गया था लेकिन तीसरे मैच में उनके खेलने की उम्मीद बतायी जा रही है। केएल राहुल या फिर सूर्या कुमार यादव को बाहर बैठना पड़ सकता है।
इंडिया: विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा (उप कप्तान), केएल राहुल, शिखर धवन, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर), युजवेंद्र चहल, वरुण चक्रवर्ती, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, राहुल तेवतिया, टी नटराजन, भुवनेश्वर कुमार, दीपक चहर, नवदीप सैनी और शार्दुल ठाकुर
इंग्लैंड: इयोन मोर्गन (कप्तान), मोईन अली, जोफ्रा आर्चर, जॉनी बेयरस्टो (विकेटकीपर), सैम बिलिंग्स, जोस बटलर (विकेटकीपर), सैम कर्रन, टॉम कर्रन, क्रिस जॉर्डन, लियाम लिविंग्स्टोन, डेविड मलान, आदिल राशिद, जेसन रॉय, बेन स्टोक्स, रिस टॉपले और मार्क वुड
रोहित शर्मा की वापसी से टीम इंडिया की बल्लेबाजी को मजबूती मिल सकती है। पिछले दो मैचों में सलामी बल्लेबजों ने निराश किया है। ऐसे में माना जा रहा है कि रोहित शर्मा के साथ ईशान किशन पारी की शुरुआत करेंगे।