जुबिली स्पेशल डेस्क
लंदन। तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन (62 रन पर पांच विकेट) की घातक गेंदबाजी के बदौलत मेजबान इंग्लैंड की टीम ने भारतीय टीम को दूसरे टेस्ट के दूसरे दिन शुक्रवार को लंच के बाद पहली पारी में 364 रन के स्कोर पर रोक दिया है।
हालांकि इसके बाद इंग्लैंड ने संभल कर शुरुआत की और चायकाल तक बिना कोई विकेट खोए 23 रन बना लिए थे लेकिन इसके बाद भारतीय गेंदबाजों ने शानदार वापसी करते हुए दो विकेट लेकर इंग्लैंड के दो बल्लेबाजों को आउट किया है।
तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने इंग्लैंड को डबल झटका दिया है। उन्होंने दो गेंदो में लगातार दो विकेट लेकर इंग्लैंड की टीम को जोरदार झटका दिया है।
मोहम्मद सिराज ने पहले सिब्ले 11 रनों पर चलता किया जबकि इसके बाद पांच साल बाद टीम में वापसी करने वाले हसीब हमीद खाता खोले बिना ही पावेलियन भेज दिया है।
इसके साथ भारतीय टीम एक बार फिर बड़ा स्कोर बनाने में नाकाम रही है। भारत की टीम ने कल के स्कोर तीन विकेट पर 276 आगे खेलना शुरू किया लेकिन इंग्लैंड की पेस बैटरी के आगे भारतीय बल्लेबाज दूसरे दिन पूरी तरह से असहज नजर आये हैं।
कल के नाबाद लोकेश राहुल ने 127 और उपकप्तान अजिंक्या रहाणे ने एक रन से अपनी पारी को आगे नहीं बढ़ाया लेकिन लोकेश राहुल को ओली रॉबिन्सन डोमिनिक सिबली को कवर में कैच कराकर पावेलियन भेज दिया। केएल राहुल ने 129 रन का योगदान दिया। इस दौरान उन्होंने 12 चौके व एक छक्के लगाये।
https://twitter.com/englandcricket/status/1426193510693281792?s=20
इसके बाद रहाणे भी कुछ खास कमाल नहीं कर सके और 23 गेंद खेलकर एक रन का ही योगदान दे सके। उनको एंडरसन ने पहली स्लिप में इंग्लैंड के कप्तान जो रुट के हाथों कराया।
Innings Break!
Jadeja (40) is the last one to depart as #TeamIndia are all out for 364 runs.
Scorecard – https://t.co/KGM2YEualG #ENGvIND pic.twitter.com/hOWcJNlGKu
— BCCI (@BCCI) August 13, 2021
हालांकि इसके बाद पंत और जडेजा ने मिलकर टीम के स्कोर को आगे बढ़ाया और 49 रन की अहम साझेदारी कर डाली।
पंत ने 58 गेंदों पर 37 रन में पांच चौके लगाए।