जुबिली स्पेशल डेस्क
पुणे। प्रचंड फॉर्म में चल रहे जानी बेयरस्टो (124) और बेन स्टोक्स (99) रन की पारी के बदौलत इंग्लैंड ने भारत को शुक्रवार को दूसरे वनडे मुकाबले में भारत को छह विकेट से पराजित कर तीन मैचों की वन डे सीरीज में 1-1 की बराबरी कर ली है।
भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए लोकेश राहुल (108) के शानदार शतक और कप्तान विराट कोहली (66) तथा (77) के तूफारी पारी के सहारे 50 ओवर में छह विकेट पर 336 रन का बड़ा स्कोर बनाया था।
जवाब में इंग्लैंड की टीम ने जानी बेयरस्टो और बेन स्टोक्स के साथ मिलकर इंग्लैंड ने 43.3 ओवर में ही चार विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया है।
England win by six wickets!
Bairstow and Stokes' huge second-wicket partnership and useful contributions from Jason Roy and Liam Livingstone help them level the series 🌟#INDvENG ➡️ https://t.co/t8SUo38VoP pic.twitter.com/FUIyQlY1QU
— ICC (@ICC) March 26, 2021
राहुल ने जड़ा शतक
लगातार फॉर्म पाने के लिए जूझ रहे केएल राहुल ने दूसरे वन डे मुकाबले में आखिरकार लय पकड़ ली। उन्होंने करियर का पांचवां शतक जड़ा। केएल राहुल ने114 गेंदों पर 108 रन रन की अहम पारी खेली। इस दौरान उन्होंने सात चौके व दो छक्के भी लगाये।
https://twitter.com/ICC/status/1375419027632365570?s=20
विराट ने जड़ा अर्धशतक
कप्तान विराट कोहली ने भी बल्ले से शानदार प्रदर्शन किया। उन्होंने 79 गेंदों पर 66 रन में तीन चौके और एक छक्का लगाया। हालांकि इस मुकाबले में शिखर धवन ने निराश किया और केवल चार बनाकर चलते बने। दूसरी ओर रोहित शर्मा ने 25 गेंदों में पांच चौकों की मदद से 25 रन का योगदान दिया।
https://twitter.com/ICC/status/1375415653369139217?s=20
पंत ने खेली तूफानी पारी
दूसरे वन डे में श्रेय्यस अय्यर के चोटिल होने के बाद पंत को टीम में शामिल किया गया था। शानदार फॉर्म में चल रहे पंत ने मात्र 40 गेंदों पर 77 रन तूफानी पारी खेलकर इंग्लैंड के गेंदबाजों की नींद उड़ाकर रख दी। पंत ने तीन चौके और सात छक्के जड़े।
भारत : रोहित शर्मा, शिखर धवन, विराट कोहली, ऋषभ पंत, केएल राहुल, हार्दिक पांड्या, क्रुणाल पांड्या, शार्दुल ठाकुर, भुवनेश्वर कुमार, कुलदीप यादव, प्रसिद्ध कृष्णा
इंग्लैंड : जेसन रॉय, जॉनी बेयरस्टो, बेन स्टोक्स, डेविड मलान, जोस बटलर, लियाम लिविंगस्टोन, मोईन अली, सैम करन, टॉम करन, आदिल राशिद, रीस टोप्ले।