जुबिली स्पेशल डेस्क
नई दिल्ली। टीम इंडिया के स्टार खिलाड़ी और प्रचंड फॉर्म में चल रहे ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या के ऑलराउंड प्रदर्शन के बल पर साउथम्पटन के रोज बाउल क्रिकेट ग्राउंड में खेले गए पहले टी-20 मैच में मेजबान इंग्लैंड को 50 रनों से पराजित कर दिया है।
भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 8 विकेट पर 198 रनों का मजबूत स्कोर बनाया जवाब में इंग्लैंड की टीम 19.3 ओवर में 148 रन के स्कोर पर ढेर हो गई।इसके साथ ही टीम इंडिया ने तीन मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली।
हार्दिक ने इस मैच में गेंदबाजी के साथ-साथ बल्लेबाजी में जोरदार प्रदर्शन किया। पहले हार्दिक ने सिर्फ 33 गेंदों में 51 रनों की तेज पारी खेलकर इंग्लैंड के गेंदबाजों के पसीने छुड़ाकर रख दिया जबकि इसके बाद फिर गेंदबाजी में 33 रन देकर चार अहम विकेट चटकाए।
गेंदबाजी में टी20 इंटरनेशनल में हार्दिक का यह सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है। हार्दिक के इस शानदार प्रदर्शन की वजह से उन्हें ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ का खिताब मिला। इंग्लैंड की तरफ से मोईन अली ने सर्वाधिक 36, हैरी ब्रूक 28, डेविड मलान ने 22 और क्रिस जॉर्डन ने नाबाद 26 रन बनाए।
इससे पहले, भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए हार्दिक के करियर के पहले अर्धशतक के सहारे 8 विकेट पर 198 रन का बड़ा स्कोर बनाया। हार्दिक ने 33 गेंदों पर छह चौके और एक छक्का जड़ा जबकि उनके अलावा सूर्यकुमार यादव ने 39, दीपक हुडडा ने 33 और कप्तान रोहित शर्मा ने 24 रनों का योगदान दिया। इंग्लैंड के लिए मोईन अली और क्रिस जॉर्डन ने दो-दो विकेट चटकाए।
भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), ईशान किशन, सूर्यकुमार यादव, दीपक हुड्डा, हार्दिक पांड्या, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, हर्षल पटेल, भुवनेश्वर कुमार, युज़वेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह।
इंग्लैंड: जेसन रॉय, जॉस बटलर (कप्तान और विकेटकीपर), डेविड मलान, मोईन अली, लियम लिविंगस्टन, हैरी ब्रुक, सैम करन, क्रिस जॉर्डन, मैट पार्किंसन, रीस टॉप्ली, टिमाल मिल्स।
कुल मिलाकर भारत ने जीत के साथ शुरुआत की है और अब उसकी नजर सीरीज पर है।