Wednesday - 22 January 2025 - 12:45 PM

IND Vs ENG 1st T20 Kolkata : शमी की फिटनेस पर सबकी नजर

जुबिली स्पेसला डेस्क

भारत और इंग्लैंड के बीच पहला टी-20 मुकाबला आज खेला जायेगा। ये मुकाबला कोलकाता में खेला जायेगा। चैम्पियंस ट्रॉफी से पहले ये सीरीज काफी अहम मानी जा रही है। मोहम्मद शमी साल 2023 विश्व कप के बाद पहली बार इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी कर रहे है। शमी चैम्पियंस ट्रॉफी की टीम में है। ऐसे में उनकी फिटनेस पर सबकी नजरे होगी।

PHOTO #SOCIAL MEDIA

भारत-इंग्लैंड T20 हेड टू हेड

  • कुल मैच 24
  • भारत जीता 13
  • इंग्लैंड जीता 11

कोलकाता टी20 के ल‍िए भारत की संभाव‍ित प्लेइंग 11: अभ‍िषेक शर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), त‍िलक वर्मा, सूर्यकुमार यादव, हार्द‍िक पंड्या, रिंकू सिंह, नीतीश रेड्डी, अक्षर पटेल, वरुण चक्रवर्ती, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह
12th मैन: रवि बिश्नोई/वॉशिंगटन सुंदर,
पहले T20 के लिए इंग्लैंड की प्लेइंग XI: बेन डकेट, फिल सॉल्ट (विकेट कीपर), जोस बटलर (कप्तान), हैरी ब्रूक, लियाम लिविंगस्टोन, जैकब बेथेल, जेमी ओवरटन, गस एटकिंसन, जोफ्रा आर्चर, आदिल राशिद, मार्क वुड

इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए भारतीय टीम: सूर्यकुमार यादव (कप्तान), संजू सैमसन (विकेटकीपर), अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या, रिंकू सिंह, नीतीश कुमार रेड्डी, अक्षर पटेल (उप-कप्तान), हर्षित राणा, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद शमी, वरुण चक्रवर्ती, रवि बिश्नोई, वॉशिंगटन सुंदर, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर)

भारत के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए इंग्लिश टीम: जोस बटलर (कप्तान), रेहान अहमद, जोफ्रा आर्चर, गस एटकिंसन, जैकब बेथेल, हैरी ब्रुक, ब्रायडन कार्स, बेन डकेट, जेमी ओवर्टन, जेमी स्मिथ, लियाम लिविंगस्टोन, आदिल राशिद, साकिब महमूद, फिल साल्ट, मार्क वुड

इंग्लैंड का भारत दौरा

  • पहला टी20- 22 जनवरी- कोलकाता
  • दूसरा टी20- 25 जनवरी- चेन्नई
  • तीसरा टी20- 28 जनवरी- राजकोट
  • चौथा टी20- 31 जनवरी- पुणे
  • पांचवा टी20- 2 फरवरी- मुंबई
  • पहला वनडे- 6 फरवरी- नागपुर
  • दूसरा वनडे- 9 फरवरी- कटक
  • तीसरा वनडे- 12 फरवरी- अहमदाबाद

भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव ने कहा, ‘अगर हमें पता है कि ओस पड़ने वाली है, तो आप गीली गेंद से तैयारी शुरू कर देते हैं। आप अभ्यास सत्र के दौरान गीली गेंद से गेंदबाजी करना शुरू कर देते हैं। आप गीली गेंद से फील्डिंग करते हैं. तो ये चीजें हैं जो आपके नियंत्रण में हैं।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com