Thursday - 6 February 2025 - 11:46 PM

IND vs ENG 1st ODI : नागपुर में जीत से टीम इंडिया की शुरुआत

जुबिली स्पेशल डेस्क

रवींद्र जडेजा और हर्षित राणा (तीन-तीन विकेट) की शानदार गेंदबाजी के बाद शुभमन गिल(87), अक्षर पटेल (52) और श्रेयस अय्यर (59) की अर्धशतकीय पारियों के बल पर भारत ने इंग्लैंड को चार विकेट से पराजित कर तीन मैचों की वन डे सीरीज में 1-0 की अहम बढ़त बना ली।

इंग्लैंड की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 248 रन का मामूली स्कोर बनाया। जवाब में भारत की शुरुआत खराब रही और उसके दो विकेट पर 19 रन पर गवां दिया। कप्तान रोहित शर्मा एक बार फिर नाकाम रहे और सिर्फ दो रन का योगदान ही दे सके जबकि सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल सिर्फ 15 रन बनाकर चलते बने।

Axar Patel and Shubman Gill stitched a century partnership•Feb 06, 2025•AFP/Getty Images

इन दोनों के जल्दी आउट होने के बाद शुभमन गिल और श्रेयस अय्यर ने पारी को संभाला। दोनों बल्लेबाजों के बीच तीसरे विकेट के लिये 94 रनों की साझेदारी कर भारत को जीत की राह दिखा डाली।

श्रेयस अय्यर ने 36 गेंदों में नौ चौके और दो छक्के लगाते हुए (59) रनों की पारी खेली। इसके बाद बल्लेबाजी करने आये अक्षर पटेल ने गिल का अच्छा साथ निभाया और दोनों ने 108 रन की साझेदारी कर डाली।

अक्षर पटेल ने 47 गेंदों में छह चौके ओर एक छक्का लगाते हुए (52) रन पारी खेलकर टीम इंडिया को जीत की दहलीज तक पहुंचा दिया। गिल ने 96 गेंदों में 14 चौके लगाते हुए (87) रनों महत्वपूर्ण की पारी खेली। भारत ने 38.4 ओवर में छह विकेट पर 251 रन बनाकर चार विकेट से मुकाबला जीत लिया।

Rohit Sharma punches with a high elbow•Feb 05, 2025•AFP/Getty Images

बेन डकेट, फिलिप साल्ट (विकेटीकपर), जो रूट, हैरी ब्रूक, जोस बटलर (कप्तान), लियाम लिविंगस्टोन, जैकब बेथेल, ब्रायडन कार्स, जोफ्रा आर्चर, आदिल राशिद, साकिब महमूद.

रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जयसवाल, श्रेयस अय्यर, शुभमन गिल, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, रवींद्र जड़ेजा, हर्षित राणा, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com