जुबिली स्पेशल डेस्क
बर्मिंघम। विकेटकीपर ऋ षभ पंत के तूफानी और साहसिक शतक (146) तथा उनकी रवींद्र जडेजा (नाबाद 83) के साथ छठे विकेट के लिए 222 रन की मजबूत साझेदारी के सहारे इंडिया ने इंग्लैंड के खिलाफ नाजुक हालत से उबरते हुए पांचवें टेस्ट मैच के पहले दिन शुक्रवार को सात विकेट पर 338 रन बनाकर अपनी स्थिी को पूरी तरह से मजबूत कर लिया है।
हालांकि एक वक्त था जब इंडिया की आधी टीम 100 रन के अंदर ढेर हो गई थी। टॉस हारने बाद पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने अपने पांच विकेट मात्र 98 रन पर खो दिया था तब लग रहा था कि इंडिया 150 के अंदर सिमट जायेगा।
लेकिन इसके बाद पंत और जडेजा ने जोरदार बल्लेबाजी करते हुए इंग्लैंड के गेंदबाजों के छक्के छुड़ा डाले। पंत ने 111 गेंदों में 19 चौकों और चार छक्कों की मदद से 146 रन बनाकर आउट हुए।
उनके आउट होने तक टीम इंडिया बेहद मजबूत स्थिति में आ गई थी। जडेजा 163 गेंदों में दस चौकों के सहारे 83 रन बनाकर क्रीज पर हैं। जडेजा के साथ मोहम्मद शमी शून्य पर नाबाद हैं।
स्कोरबोर्ड : भारत पहली पारी
- शुभमन गिल का क्रॉली बो एंडरसन 17
- चेतेश्वर पुजारा का क्रॉली बो एंडरसन 13
- हनुमा विहारी पगबाधा बो पॉट्स 20
- विराट कोहली बो पॉट्स 11
- ऋषभ पंत का क्रॉली बो रूट 146
- श्रेयस अय्यर का बिलिंग्स बो एंडरसन. 15
- रवींद्र जाडेजा खेल रहे 83
- शार्दुल ठाकुर का बिलिंग्स बो स्टोक्स 1
- मोहम्मद शमी खेल रहे 0
- अतिरिक्त: 32
- कुल:73 ओवर में 338/7
- विकेट पतन: 1-27 , 2-46 , 3-64 , 4-71 , 5-98 , 6-320 7-323
- गेंदबाज़ी
- जेम्स एंडरसन 19.-.4..-52.-3
- स्टुअर्ट ब्रॉड 15-2-53-0
- मैथ्यू पॉट्स 17-1.-85-2
- जैक लीच 9.-0-.71-0
- बेन स्टोक्स 10.-.0-34-1
- जो रूट 3-0-23-1
टीम इंडिय के लिए एक बार फिर पुजारा पूरी तरह से फ्लॉप रहे। गिल ने 24 गेंदों में चार चौकों की मदद से 17 रन और पुजारा ने 46 गेंदों में दो चौकों के सहारे 13 रन बनाकर आउट हुए। इसके आलावा विराट कोहली भी एक बार फिर बल्ले से नाकाम रहे और केवल 11 रन ही बना सके जबकि हनुमा विहारी ने 20 रन बनाकर चलते बने। दोनों ही बल्लेबाज अतिरिक्त उछाल की वजह से आउट हुए।