सैय्यद मोहम्मद अब्बास
कानपुर। भारत और बांग्लादेश के बीच दूसरा टेस्ट मैच कानपुर के ग्रीन पार्क में खेला जायेगा। दो मैचों की सीरीज में भारतीय टीम 1-0 से आगे हैं।
चेन्नई में खेले गए पहले टेस्ट मैच में भारतीय टीम ने 280 रन की बड़ी जीत हासिल की थी। ऐसे में 27 सितंबर से शुरू हो रहे हैं दूसरे टेस्ट में भारतीय टीम जीत का दावा किया जा रहा है।
पहले टेस्ट में आर अश्विन ने बल्ले और गेंदबाजी दोनों से अच्छा प्रदर्शन किया था जबकि दूसरी पारी में गिल ने शतक जड़ा था। ऐसे में ये देखना रोचक होगा कि दूसरे टेस्ट में टीम इंडिया में बदलाव किया जाता है या नहीं।
उनमें पीई पलिया, विज्जी, गोपाल शर्मा, मोहम्मद कैफ, सुरेश रैना, आरपी सिंह, प्रवीण कुमार, पीयूष चावला, कुलदीप यादव, जुरेल और भुवनेश्वर कुमार का नाम शामिल है। इनमें से सिर्फ गोपाल शर्मा और पीयूष चावला ने कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम में टेस्ट मैच खेला है। गोपाल शर्मा ने साल 1985 में इंग्लैंड के खिलाफ जबकि पीयूष चावला ने साल 2008 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ कानपुर के ग्रीन पार्क में खेला है और अब माना जा रहा है कि कुलदीप यादव तीसरे खिलाड़ी हो सकते हैं जो स्थानीय दर्शकों के सामने अपनी गेंदबाजी घूमती हुई गेंदों का जौहर कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम पर दिखा सकते हैं।
कुलदीप यादव के टेस्ट करियर पर नजर डाले तो अब तक 12 टेस्ट मैच खेले हैं और 53 विकेट चटकाए हैं जबकि भारतीय सरजमीं पर उन्होंने 8 टेस्ट मैच खेले, जिसमें 35 विकेट लिए है।
टेस्ट सीरीज के लिए भारत-बांग्लादेश के स्क्वॉड
बांग्लादेशी टीम: नजमुल हुसैन शांतो (कप्तान),शादमन इस्लाम, जाकिर हसन, मोमिनुल हक, मुश्फिकुर रहीम, शाकिब अल हसन, लिटन दास, मेहदी हसन मिराज, जाकिर अली, तस्कीन अहमद, हसन महमूद, नाहिद राणा, ताइजुल इस्लाम, महमूदुल हसन, नईम हसन और खालिद अहमद.
भारतीय टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल, सरफराज खान, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, आकाश दीप, जसप्रीत बुमराह और यश दयाल.