Monday - 28 October 2024 - 3:50 PM

IND Vs BAN: टीम इंडिया ने बांग्लादेश को किया चित, रिंकू-रेड्डी चमके

जुबिली स्पेशल डेस्क

नीतिश कुमार रेड्डी (74 रन/ दो विकेट) के ऑलराउंडर खेल की बदौलत और रिंकू सिंह (53) के तूफानी अर्द्धशतकीय पारी की बल पर भारत ने बुधवार को बांग्लादेश के खिलाफ दूसरे टी-20 मैच में 86 रनों से पराजित कर दिया है।

इसी के साथ भारत ने तीन मैचों की सीरीज में 2-0 से आगे हो गई है। इस मैच में नौ विकेट पर 221 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया। जवाब में बांग्लादेश की टीम ने 20 ओवरों में नौ विकेट पर 135 रन बना सकी।

कप्तान नजमुल शान्तो (11), मो. तौहीद हृदोय (दो), मेहदी हसन मिराज (16), जाकेर अली (एक) और रिशाद हुसैन (नौ) और हसन साकिब (8) रन बनाये।

Rinku Singh made 53 off 29 balls•Oct 09, 2024•Associated Press

भारत की ओर से वरुण चक्रवर्ती और नितीश कुमार रेड्डी को दो-दो विकेट लिये। अर्शदीप सिंह,वॉशिंगटन सुंदर,अभिषेक शर्मा, मयंक यादव और रियान पराग ने एक-एक सफलता हासिल की।

इससे पहले भारत की टीम ने पहले बल्लेबाजी करने उतरी लेकिन उसकी शुरुआत खराब रही और उसके सलामी बल्लेबाज संजू सैमसन (10) रन बनाकर पावेलियन लौटे। अभी टीम के खाते में आठ रन और जुड़े थे कि दूसरे सलामी बल्लेबाज अभिषेक शर्मा (15) को तनजीम ने बोल्ड कर भारत को दूसरा झटका दे दिया।

मैच में भारत-बांग्लादेश की प्लेइंग-11:

भारतीय टीम: अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव (कप्तान), नीतीश रेड्डी, हार्दिक पंड्या, रियान पराग, रिंकू सिंह, वाशिंगटन सुंदर, वरुण चक्रवर्ती, अर्शदीप सिंह और मयंक यादव

बांग्लादेश टीम: लिटन दास (विकेटकीपर), नजमुल हुसैन शांतो (कप्तान), परवेज हुसैन इमोन, तौहीद हृदोय, महमूदुल्लाह, जाकिर अली, मेहदी हसन मिराज, रिशद हुसैन, तस्कीन अहमद, मुस्ताफिजुर रहमान और तंजीम हसन साकिब

 

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com